AUS vs SA: चोटिल कगिसो रबाडा वनडे सीरीज से हुए बाहर, इस 19 वर्षीय खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

Kagiso Rabada
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 19 2025 1:01PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को करार झटका लगा है। दरअसल, तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा टखने की चोट के कारण बाहर हो गए। 30 वर्षीय रबाडा का सोमवार को स्कैन हुआ, जिसमें उनके दाहिने टखने में सूजन की पुष्टि हुई। रबाडा ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ रहेंगे और रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे।

साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले तब करार झटका लगा, जब उसके तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा टखने की चोट के कारण बाहर हो गए। 

30 वर्षीय रबाडा का सोमवार को स्कैन हुआ, जिसमें उनके दाहिने टखने में सूजन की पुष्टि हुई। रबाडा ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ रहेंगे और रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। 

पिछले हफ्ते टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले केवेना मफाका को रबाडा की जगह टीम में शामिल किया गया, लेकिन पहले वनडे के लिए उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गई। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तीन वनडे मैच में से पहला मैच केर्न्स के कैजली स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसके बाद टीमें अगले दो मैच के लिए मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना जाएंगी। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने कड़े मुकाबले वाली टी20 सीरीज 2-1 से जीत थी। 

रबाडा के उपलब्ध ने होने और मार्को यानसेन के बाएं अंगूठे की सर्जरी के चलते अब साउथ अफ्रीका के पास नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी और मफाका जैसे पेसर्स का विकल्प है। हालांकि, फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश और वियान मुल्डर भी स्क्वॉड में मौजूद हैं। उनके स्पिन विकल्प केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी और प्रेनेलन सुब्रायन हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़