KL Rahul की डिमांड बढ़ी, बल्लेबाज को ये फ्रेंचाइजी खरीदने को बेकरार, लुटा सकती है 25 करोड़ रुपये

 KL Rahul
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 31 2025 2:06PM

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स केएल राहुल को अपनी टीम में ना सिर्फ शामिल करना चाहती है बल्कि उन्हें बतौर कप्तान भी बनाना चाहती है। फिलहाल, राहुल दिल्ली कैपिटल्स का अहम हिस्सा हैं। वहीं आईपीएल के नए सीजन के लिए केकेआर उन्हें दिल्ली से ट्रेड के जरिए अपने स्क्वाड में चाहती है।

इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अब तक वो दो शतक लगा चुके हैं और इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जो वाकई चौंकाने वाली है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स केएल राहुल को अपनी टीम में ना सिर्फ शामिल करना चाहती है बल्कि उन्हें बतौर कप्तान भी बनाना चाहती है। फिलहाल, राहुल दिल्ली कैपिटल्स का अहम हिस्सा हैं। वहीं आईपीएल के नए सीजन के लिए केकेआर उन्हें दिल्ली से ट्रेड के जरिए अपने स्क्वाड में चाहती है। 

दरअसल, केकेआर केएल राहुल को खरीदने के मूड में दिख रही है क्योंकि उसे एक कप्तान की जरूरत है। पिछले सीजन उसका नेतृत्व अजिंक्य रहाणे ने किया था टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई और उसका प्रदर्शन खराब रहा लेकिन अब केकेआर बड़े बदलाव के मूड में है। जिस कारण वह केएल राहुल को अपना कप्तान बनाना चाह रही है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां तक हैं कि केएल राहुल के लिए केकेआर 25 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार है। केएल राहुल अच्छे बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका भी बखूबी निभाते हैं। ऐसे में केकेआर उनके लिए इतनी रकम तो खर्च कर सकता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़