पिंक बॉल से खेला जाएगा दूसरा अभ्यास मैच, कोहली की गैरमौजूदगी में खेलेगी टीम इंडिया

kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली ‘गुलाबी गेंद’ अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे।कोहली के नहीं खेलने से अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे। टेस्ट श्रृंखला 17 दिसंबर को एडीलेड में गुलाबी गेंद से होने वाले पहले टेस्ट से शुरू होगी।

सिडनी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दिन रात का दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है ताकि टेस्ट श्रृंखला से पहले तरोताजा हो सकें। भारत ने शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: 10 साल की वैष्णवी तिवारी ने 14,000 फीट की ऊंचाई पर किया योगाभ्यास, इन दो रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

कोहली के नहीं खेलने से अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे। टेस्ट श्रृंखला 17 दिसंबर को एडीलेड में गुलाबी गेंद से होने वाले पहले टेस्ट से शुरू होगी। भारतीय टीम ने गुलाबी गेंद से पिछले साल ईडन गार्डंस पर बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट खेला था जिसमें उसे एक पारी और 46 रन से जीत मिली थी। आस्ट्रेलिया ने गुलाबी गेंद से कई मैच खेले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़