10 साल की वैष्णवी तिवारी ने 14,000 फीट की ऊंचाई पर किया योगाभ्यास, इन दो रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

वैष्णवी तिवारी

आयकर कॉलोनी, पीतमपुरा, दिल्ली में रहने वाले नील कमल तिवारी की 10 वर्षीय पुत्री वैष्णवी तिवारी का जो एस डी पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा में पांचवी क्लास की छात्रा है एवं योगगुरु हेमंत शर्मा के निर्देशन में योगाभ्यास करती है।

अक्टूबर महीने के आखिरी दिनों में जहाँ दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक गिरकर एक नया रिकॉर्ड बनाया, वहीँ आयकर कॉलोनी, पीतमपुरा में रहने वाली वैष्णवी तिवारी ने 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित बुढा मध्यमहेश्वर, चंद्रशिला चोटी एवं तुंगनाथ, उत्तराखंड में योगाभ्यास करके इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स एवं एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें: पैरा एथलेटिक्स कोच नवल सिंह कोरोना पाॅजिटिव, खुद को किया Isolate

जी हाँ, बात करतें हैं आयकर कॉलोनी, पीतमपुरा, दिल्ली में रहने वाले नील कमल तिवारी की 10 वर्षीय पुत्री वैष्णवी तिवारी का जो एस डी पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा में पांचवी क्लास की छात्रा है एवं योगगुरु हेमंत शर्मा के  निर्देशन में योगाभ्यास करती है. वैष्णवी ने 30 अक्टूबर, 2020 को अपने पंचकेदार दर्शन के दौरान बुढा मध्यमहेश्वर में 14,000 फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास किया इसके लिए वैष्णवी तिवारी का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स एवं एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में “सबसे कम उम्र में 14,000 फीट की ऊंचाई पर योग करने का रिकॉर्ड” के रूप में दर्ज हुआ है. इसके साथ ही चंद्रशिला छोटी पर जो की 13,000 फीट की ऊंचाई पर है एवं तुंगनाथ मंदिर प्रांगन में जो की 12,070 फीट की ऊंचाई पर है में भी इन्होने योगाभ्यास किया।

इसे भी पढ़ें: ब्रेकडांस बना आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल, पेरिस ओलंपिक 2024 में हुआ शामिल

एक तरफ इतनी ऊंचाई पर जाने के बाद लोगो को ऑक्सीजन की कमी महसूस होती है, साँस लेने में कठिनाई होती है एवं हाई अल्त्तिच्युड सिकनेस के शिकार हो जाते है, ऐसे में काफी कम तापमान में इस ऊंचाई पर एक 10 साल के बच्चे द्वारा योग करना वाकई एक तारीफ भरा काम है वैष्णवी का कहना है की यह सब योग से ही संभव हो सका है. वह रोजाना एक घंटे योग करती है जिससे उसे ऐसा  फिटनेस मिला है. वह अपने पापा से प्रेरणा लेती है जो प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठाकर योग करते है, मैराथन भागते है एवं पहाड़ो में ट्रैकिंग करते है. वैष्णवी का सपना है वह एक दिन बड़ा होकर माउन्ट एवेरेस्ट पर चढ़ेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़