दक्षिण अफ्रीका में डराने लगा कोरोना का नया वेरिएंट, क्या टलेगा टीम इंडिया का दौरा?

Team India
अंकित सिंह । Nov 27 2021 10:37AM

आलम यह है कि एक बार फिर से कई देशों में लॉकडाउन के स्थिति पैदा होनी शुरू हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पाया गया है जो की चिंता की बात है।

साल 2020 का क्रिकेट सीजन कोरोना की भेंट चढ़ चुका है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका समेत कई यूरोपीय देशों में कोरोना के नए वेरिएंट में एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि एक बार फिर से कई देशों में लॉकडाउन के स्थिति पैदा होनी शुरू हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पाया गया है जो की चिंता की बात है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटरों के लिए हलाल मांस भेजने की सिफारिश पर मचा बवाल, BCCI पर उठे सवाल

टलेगा टीम इंडिया का दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली हैं। हालांकि जब से कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आए है तब से इस दौरे को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा टल सकता है? दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलना है। इस दौरे की शुरुआत 17 दिसंबर को हो रही है। दूसरी ओर नए वेरिएंट के मिलने से दक्षिण अफ्रीकी सरकार अलर्ट हो गई है। वह बाहर से आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच कर रहा है। 

बीसीसीआई का दावा

बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि अभी इंतजार करिये। हम सरकार की सलाह पर अमल करेंगे। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जब तक क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) से वहां की स्थिति का पता नहीं चल जाता तब तक हम अपने अगले कदम के बारे में नहीं बता पाएंगे। वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला समाप्त होने के बाद आठ या नौ दिसंबर को रवाना होना है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल, इस खिलाड़ी को मिली जगह

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है: 

पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर: वांडरर्स, जोहानिसबर्ग 

दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन 

तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन 

वनडे

पहला वनडे: 11 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल 

दूसरा वनडे: 14 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन 

तीसरा वनडे: 16 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन 

टी20

पहला टी20: 19 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन 

दूसरा टी20: 21 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन 

तीसरा टी20: 23 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़