यह बांग्लादेशी गेंदबाज विश्व कप से हुआ बाहर, जानिए किसे मिला टीम में आने का मौका

Pacer Rubel Hossian replaces injured Saifuddin in Bangladesh squad

टी20 विश्व कप की तकनीकी समिति ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच से पूर्व इस बदलाव को मंजूरी दी।सैफुद्दीन पीठ दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे जिसके कारण हुसैन को उनकी जगह पर लिया गया। हुसैन ने 20 टी20 सहित 159 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

अबुधाबी। तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह पर टी20 विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिये बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है। टी20 विश्व कप की तकनीकी समिति ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच से पूर्व इस बदलाव को मंजूरी दी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की एक पेशेवर फुटबॉल टीम को चाइना वायरस बोलना पड़ा भारी, जानिए पूरा मामला

सैफुद्दीन पीठ दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे जिसके कारण हुसैन को उनकी जगह पर लिया गया। हुसैन ने 20 टी20 सहित 159 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 से जुड़ी पृथकवास व्यवस्था के कारण टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्राकरने की अनुमति दी गयी थी और रूबेल भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे।’’ खिलाड़ी को बदलने के लिये टूर्नामेंट की तकनीकी समिति की मंजूरी मिलना आवश्यक है। इसके बाद ही खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम के साथ जोड़ा जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़