रेलवे के ये दो गेंदबाज विराट कोहली के लिए बन सकते हैं मुसीबत, सस्ते में कर सकते हैं आउट

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 30 2025 5:52PM

रेलवे के गेंदबाज करण शर्मा से विराट कोहली को सावधान रहने की जरूरत है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले कुछ सालों में विराट कोहली स्पिन के सामने संघर्ष करते रहे हैं। पिछली 43 पारियों में विराट कोहली 27 बार स्पिनरों का शिकार बने हैं। वहीं करण शर्मा काफी अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 90 फर्स्ट क्लास मैचों में 256 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

रणजी ट़्रॉफी में दिल्ली और रेलवे की टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने हैं। विराट कोहली के कारण ये मुकाबला फैंस के बीच खास बन गया है। कोहली लगभग 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे हैं। विराट कोहली के फैंस को उम्मीद है कि पूर्व कप्तान अपने डोमेस्टिक कमबैक में जरूर बड़ा स्कोर बनाएंगे। लेकिन रेलवे के दो बल्लेबाज उन्हें फैंस की उम्मीदों में खरा उतरने में मुश्किल खड़ी करेंगे। 

दरअसल, रेलवे के गेंदबाज करण शर्मा से विराट कोहली को सावधान रहने की जरूरत है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले कुछ सालों में विराट कोहली स्पिन के सामने संघर्ष करते रहे हैं। पिछली 43 पारियों में विराट कोहली 27 बार स्पिनरों का शिकार बने हैं। वहीं करण शर्मा काफी अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 90 फर्स्ट क्लास मैचों में 256 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा करण शर्मा आईपीएल 2023 और आईपीएल 2024 में कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगुलरु का हिस्सा रहे हैं, जिस कारण वह कोहली की कमियों को बेहतरीन ढंग से जानते हैं। 

वहीं सरा खिलाड़ी कुणाल यादव है। जिनसे कोहली को खतरा हो सकता है। हालांकि, कुणाल यादव के पास बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन इस गेंदबाज के आंकड़े बताते हैं कि वह कितने खरतनाक हो सकते हैं। कुणाल यादव ने 6 मैचों में 20 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस समय कुणाल यादव बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, लिहाजा वह विराट कोहली के लिए बड़ी मुश्किल बन सकते हैं। हालांकि, ये देखना मजेदार होगा कि विराट कोहली रेलवे के इन दोनों गेंदबाजों से किस तरह निपटते हैं?

All the updates here:

अन्य न्यूज़