भारतीय क्रिकेटर को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, जानिए कौन-कौन होगा शामिल?

Ram Mandir indian cricketer
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 16 2024 12:42PM

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में गजब का उत्साह है। देश की कई बड़ी हस्तियां इस समारोह में शामिल होंगी। क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारों को भी समारोह का निमंत्रण मिला है।

पूरे देश राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार हो रहा है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में गजब का उत्साह है। देश की कई बड़ी हस्तियां इस समारोह में शामिल होंगी। क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारों को भी समारोह का निमंत्रण मिला है। 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहे एमएस धोनी और हरभजन सिंह को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है। हालांकि, इनमें से कौन-कौन अयोध्या जाएगा। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली अयोध्या जा सकते हैं। 

बता दें कि, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अब तक करीब 6 हजार विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जा चुका है। इसमें क्रिकेटर्स के अलावा फिल्म जगत की हस्तियां और मशहूर कारोबारी शामिल हैं। पीएम मोदी इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रस्में आज से शुरू हो जाएंगी। इस भव्य समारोह के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। 22 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इस समारोह में 150 देशों के राम भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़