Ranji Trophy:दिल्ली के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने किया कमाल, 35वीं बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लिया 5 विकेट हॉल

Ravindra Jadeja
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 23 2025 3:57PM

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की। पहली पारी में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली की टीम 188 रन पर आउट हुई। दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि सौराष्ट्र के लिए रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 35वीं बार 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया।

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में सौराष्ट्र के लिए खेल रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की। पहली पारी में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली की टीम 188 रन पर आउट हुई। दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि सौराष्ट्र के लिए रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 35वीं बार 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया। 

दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में जडेजा अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर 5 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 17.4 ओवर में 66 रन बनाकर 5 विकेट लिए और उन्होंने सनत सांगवान, यश ढुल, आयुष बदोनी, हर्ष त्यागी और नवदीप सौनी को आउट किया। रविंद्र जडेजा के अलावा इस मैच में सौराष्ट्र के लिए धमेंद्र सिंहजडेजा ने भी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 3 विकेट झटके। 

सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और फिर ये टीम 188 रन पर आउट हो गई। इस मैच में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला और वो 10 गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हो गए जबकि कप्तान आयुष बदोनी ने बेहतरीन पारी खेली और मुश्किल समय में टीम के लिए 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 78 गेंदों में 60 रन बनाए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़