Rishabh Pant की बहन की शादी में पहुंचे MS Dhoni, विराट-रोहित समेत कई क्रिकेटर्स कर सकते हैं शिरकत

Rishabh Pant Sister wedding
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 11 2025 5:32PM

ऋषभ पंत की बहन की शादी समारोह में क्रिकेट के कई बड़े सितारे शिरकत करने वाले हैं। पंत की बहन, साक्षी पंत की शादी का फंक्शन मंगलवार और बुधवार को उत्तराखंड के मसूरी में होगा। खबर है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी समारोह में मौजूद रहेंगे।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन की शादी समारोह में क्रिकेट के कई बड़े सितारे शिरकत करने वाले हैं। पंत की बहन, साक्षी पंत की शादी का फंक्शन मंगलवार और बुधवार को उत्तराखंड के मसूरी में होगा। खबर है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी समारोह में मौजूद रहेंगे। धोनी को इससे पहले साक्षी पंत के सगाई समारोह में भी देखा गया था। 

साक्षी पंत की शादी अंकित चौधरी से हो रही है, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। उन्होंने 9 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जनवरी 2024 में सगाई की थी। उनका सगाई फंक्शन लंदन में हुआ था, जिसमें एमएस धोनी भी शामिल हुए थे। साक्षी की बात करें तो उन्होंने यूके से पढ़ाई की है, सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया था कि वनडे में केएल राहुल विकेटकीपर की पहली पसंद होंगे। राहुल से चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में कई सारी गलतियां भी हुईं, ऐसे में मांग ुठी कि राहुल के बजाय पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जानी चाहिए थी, बता दें कि, पंत चैंपियन ट्रॉफी 2025 के भारतीय स्क्वॉड में शामिल तो थे, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़