दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान

Rishabh Pant
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 25 2025 4:04PM

मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बाद भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। इस सीरीज में पंत अब तक दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। हालांकि, अब उनका इस सीरीज में खेल पाना मुश्किल है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बाद भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। इस सीरीज में पंत अब तक दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। हालांकि, अब उनका इस सीरीज में खेल पाना मुश्किल है। वहीं इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमांग बदान ने पंत को भविष्य का टेस्ट कप्तान बता दिया है। साथ ही उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी की काफी आलोचना भी की।

इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमांग बदानी ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, पंत टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं। सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए हेमांग बदानी ने कहा कि पंत ने खुद को साबित किया है। इस समय वो बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

बदानी ने कहा कि, आपको उसी पैर के सहारे बल्लेबाजी और दौड़ना होता है। ये साहस का पल था। पंत टीम को बता रहे है कि वो इस टीम का लीडर है, वो कोई साधारण खिलाड़ी नहीं है, बल्कि भविष्य का लीडर बनने वाला है। वो फिलहाल टीम का उपकप्तान है, लेकिन पंत एक ऐसा खिलाड़ी बनना चाहता है जिस पर भरोसा किया जा सके। उसने इस सीरीज में इस बात को साबित भी कर दिया है। फिलहाल, पंत इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़