श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की टेंशन, कोहली के लिए कौन देगा कुर्बानी? पुजारा-रहाणे पर भी बढ़ा दबाव

Shreyas kohli
अंकित सिंह । Nov 26 2021 4:00PM

श्रेयस अय्यर के इस बैटिंग की वजह से भारत न्यूजीलैंड के सामने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सका। लेकिन श्रेयस अय्यर के शतक ने टीम मैनेजमेंट के सामने भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे कानपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने अपने पदार्पण मैच में ही शानदार शतक जमाया है। इस मैच में श्रेयस अय्यर को नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह पर खेलने का मौका मिला। श्रेयस अय्यर पांचवे नंबर पर मुश्किल परिस्थितियों में भारत के लिए बल्लेबाजी करने आए। मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए श्रेयस अयर ने 171 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर के इस बैटिंग की वजह से भारत न्यूजीलैंड के सामने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सका। लेकिन श्रेयस अय्यर के शतक ने टीम मैनेजमेंट के सामने भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को धोया, डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय क्रिकेटर बनें

किसकी जगह पर कोहली की होगी एंट्री

दूसरे टेस्ट में भारत के कप्तान विराट कोहली की वापसी होनी है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि कोहली को किस की जगह पर टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। ओपनिंग स्लॉट में देखें तो जब तक रोहित शर्मा की वापसी नहीं होती तब तक मयंक अग्रवाल का रहना तय माना जा रहा है जबकि शुभमन गिल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रेयस अयर ने शतक लगाकर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। रिद्धिमान साहा की जगह टीम में नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत ही आएंगे। ऐसे में कोहली के लिए किसे बाहर किया जाएगा? ऐसे में कहीं ना कहीं टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर गाज गिर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: India vs New Zealand 1st Test Day 2 | डेब्यू मैच में श्रेयस अय्यर का तूफानी शतक, अश्विन ने संभाली पारी

पुजारा-रहाणे का खराब रहा है प्रदर्शन

एक बार फिर विफल होने से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिय समय निकलता जा रहा है और इस बार वे घरेलू परिस्थितियों में ऐसे आक्रमण के खिलाफ अच्छा नहीं कर सके जो आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जितना खतरनाक नहीं था। अय्यर के टेस्ट मैच में इस शानदार पदार्पण से और गिल के बतौर सलामी बल्लेबाज रन जुटाने से निश्चित रूप से कप्तान (रहाणे) और उप कप्तान (पुजारा) के लिये इस टेस्ट मैच से खतरे की घंटी जरूर बज जायेगी। रहने की पिछली 20 पारियों की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ 407 रन ही बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं, पुजारा का भी हाल खराब है। वह पिछले 23 टेस्ट और 39 पारियों में तिहरे अंक तक नहीं पहुंच सके हैं। उनका औसत सिर्फ 28.78 रहा है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़