Shubman Gill इस टूर्नामेंट के लिए नहीं होंगे उपलब्ध, इस 29 साल के खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

Shubman Gill
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 27 2025 5:34PM

दलीप ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होगी और नॉर्थ जोन का पहला मैच ईस्ट जोन के साथ होगा। गिल अभी नॉर्थ जोन टीम के कप्तान हैं लेकिन उनकी टीम अब तक इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि गिल उपलब्ध होंगे या नहीं।

शुभमन गिल एशिया कप 2025 में खेलने से पहले दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होगी और नॉर्थ जोन का पहला मैच ईस्ट जोन के साथ होगा। गिल अभी नॉर्थ जोन टीम के कप्तान हैं लेकिन उनकी टीम अब तक इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि गिल उपलब्ध होंगे या नहीं। 

नॉर्थ जोन की टीम में शुभमन गिल के साथ-साथ हर्षित राणा भी है और दोनों एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। दोनों खिलाड़ियों को मैच से एक दिन पहले यानी 27 अगस्त को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में टीम में शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने गिल या बीसीसीआई से इस बारे में एक शब्द भी नहीं सुना है। 

गिल के दलीप ट्रॉफी में खेलने पर सस्पेंस तब बन गया था जब उन्हें वायरल फीवर हो गया था और पिछले हफ्ते उनका ब्लड टेस्ट हुआ था। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए गिल को पहले बीसीसीआई की मेडिकल टीम से मंजूरी लेनी होगी। नॉर्थ जोन के कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य ने रेवस्पोर्ट्ज को बताया कि हमें अभी तक उनसे या शुभमन से कोई खबर नहीं मिली है। इसलिए हम उम्मीद कर रहे है कि वह आज हर्षित राणा के साथ टीम में शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा मैं कुछ नहीं कह सकता। अगर वह उपलब्ध नहीं होते हैं तो मुझे लगता है कि हमें सूचित कर दिया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़