Smriti-Grace की जोड़ी ने WPL में मचाया गदर, RCB की तूफानी जीत के बाद कप्तान ने खोला राज

यूपी वॉरियर्स पर आरसीबी की एकतरफा जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' ग्रेस हैरिस की विस्फोटक बल्लेबाजी की सराहना की। स्मृति ने बताया कि हैरिस की 85 रनों की पारी के दौरान उनकी भूमिका सिर्फ एक रन लेकर स्ट्राइक देने की थी, जिससे टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
यूपी वॉरियर्स पर अपनी टीम की नौ विकेट की जीत के बाद, आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने ग्रेस हैरिस और लॉरेन बेल के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें बस एक रन लेना था और ग्रेस को गेंदबाजों की धुनाई करते देखना था। ग्रेस हैरिस की 40 गेंदों में खेली गई शानदार 85 रनों की पारी और नादिन डी क्लर्क (2/28) और लॉरेन बेल (1/16) की बेहतरीन गेंदबाजी ने यूपी वॉरियर्स को 143/5 पर रोकने और फिर आरसीबी को मात्र 12.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसे भी पढ़ें: IND vs NZ: Team India को लगा करारा झटका, Washington Sundar पूरी वनडे सीरीज से हुए OUT
स्मृति ने मैच के बाद प्रस्तुति के दौरान कहा कि ग्रेस को वो गेंदें मारते देखना मेरे लिए सबसे शानदार अनुभव था। हमने (टीम प्रबंधन ने) बल्लेबाजी क्रम को लेकर थोड़ी चर्चा की थी, क्योंकि वो मध्य क्रम में भी खेल सकती हैं, जैसा कि वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलती हैं। लेकिन बिग बैश में वो ब्रिस्बेन हीट के लिए ओपनिंग करती हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हम सभी इस बात से पूरी तरह वाकिफ थे कि शुरुआत में वो कितनी खतरनाक साबित हो सकती हैं। और अगर वो लय में आ जाएं, तो ऐसा लगता है जैसे आपने विपक्षी टीम से मैच छीन लिया हो। इसलिए, हमने सोचा कि हम पावरप्ले में उनका साथ देंगे। पहली पारी में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी, वो गेंद को जमकर मार रही थीं।
उन्होंने आगे कहा कि मेरा मतलब है, हर कोई, मुझे बस एक रन लेना होता है और वो खेलती रहती है। और ये देखना वाकई अद्भुत था। मैं रेटिंग नहीं देना चाहूंगी क्योंकि ऐसा करना गलत होगा। लेकिन हां, शेफाली (वर्मा), ग्रेस, मेरा मतलब है, इन सभी खिलाड़ियों के साथ टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करना बहुत आसान है। लॉरेन की किफायती गेंदबाजी पर स्मृति मंधाना ने कहा कि पहले तीन ओवरों में "वो किसी को भी गेंद छूने नहीं दे रही हैं, मुझे लगता है कि वो ऐसा ही करती रहेंगी और हमारे लिए अच्छी शुरुआत करेंगी।"
इसे भी पढ़ें: IPL 2026 में Mustafizur पर सवाल, रिपोर्टर पर बुरी तरह बिफरे Mohammad Nabi, कहा- मुझसे क्या मतलब?
उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ छह ओवर में 30 रन देना, मेरा मतलब है, टॉस जीतने पर गेंदबाजी की शुरुआत ऐसे ही होती है। वो टीम की गेंदबाजी और सही तरीके से किए गए प्रदर्शन और विकेटों से भी खुश थीं। 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार पाने वाली ग्रेस ने खुशी जाहिर की कि बल्ले से किया गया उनका सारा काम रंग ला रहा है और उन्हें आरसीबी के साथ अपना समय बहुत अच्छा लग रहा है।
अन्य न्यूज़













