ICC ODI Rankings: वर्ल्ड कप से पहले स्मृति मंधाना का धमाका, बनीं दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज

Smriti Mandhana
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 16 2025 3:15PM

स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड नंबर वन बल्लेबाज बनकर धमाका कर दिया है। वो वनडे में महिला बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बनीं हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के नैट सिवर को पछाड़ दिया है। मंधाना से पिछड़ने के बाद नैट सिवर अब दूसरे नंबर पर आ गई हैं।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर से हो रहा है। लेकिन उससे पहले ही स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड नंबर वन बल्लेबाज बनकर धमाका कर दिया है। वो वनडे में महिला बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बनीं हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के नैट सिवर को पछाड़ दिया है। मंधाना से पिछड़ने के बाद नैट सिवर अब दूसरे नंबर पर आ गई हैं। आईसीसी की महिला वनडे बल्लेबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग में हैरानी की बात ये है कि मंधाना को छोड़कर और कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 में नहीं है। 

स्मृति मंधाना को वनडे की नंबर वन बल्लेबाज बनाने में उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में खेली पारी बड़ी भूमिका रही है। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 58 रन जड़ा था। उस इनिंग के चलते मंधाना को रेटिंग पॉइंट में 7 अंक का फायदा हुआ और वो नैट सीवर को पछाड़कर उनसे 4 पॉइंट आगे निकल गई हैं। 

हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं जब स्मृति मंधाना वर्ल्ड नंबर वन बनीं हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने पहली बार इस उपलब्धि को साल 2019 में हासिल किया था। अगले कुछ दिनों में महिला वनडे वर्ल्ड कप का बिगुल बजने वाला है, उससे पहले रैंकिंग में आया ये उछाल ना सिर्फ उनके मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा। अब मंधाना का जब मनोबल हाई होगा तो जाहिर उससे टीम के तो हौसले बुलंद रहेंगे ही। 

वहीं आईसीसी की वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना के अलावा कोई और बल्लेबाज टॉप 10 में भले ना हो। लेकिन कुछ हैं जिनकी रैंकिंग में उछाल देखने को जरूर मिला है। स्मृति मंधाना की ओपनिंग पार्टनर प्रतीका रावल की रैंकिंग में 4 अंक का उछाल है। जबकि हरलीन देओल की वनडे रैंकिंग में 5 स्थान का उछाल है और वो प्रतीका रावल से एक स्थान पीछे 43वें नंबर पर हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़