तंजीम साकिब का महिला विरोधी पोस्ट वायरल, फैंस के बीच मचा हड़कंप

Tanzim Hasan Sakib
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 19 2023 1:12PM

तंजीम हसन साकिब का पिछले साल सोशल मीडिया पर किया गया महिलाविरोधी पोस्ट वायरल हो रहा है। उनके इस पोस्ट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है।

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब का पिछले साल सोशल मीडिया पर किया गया महिलाविरोधी पोस्ट वायरल हो रहा है। उनके इस पोस्ट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। बता दें कि, एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच में तंजीम ने शानदार गेंदबाजी की थी और भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। 

बता दें कि, तंजीम हसन साकिब की शानदार गेंदबीज का ही कारण था कि भारतीय टीम आखिर में लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी। वहीं भारत से मिली जीत के बाद उनका ये पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद वह क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गया है। 

तंजीम ने पिछले साल फेसबुक पर पोस्ट किया था। अगर पत्नी काम करती है तो पति का अधिकारी सुनिश्चित नहीं होते हैं। अगर पत्नी काम करती है, तो बच्चे के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते हैं। अगर पत्नी नौकरी करती है तो उसकी खूबसूरती खराब हो जाती हैं। पत्नी नौकरी करे तो परिवार बर्बाद हो जाता है। पत्नी काम करे तो घूंघट खराब हो जाता है। अगर पत्नी काम करती है तो समाज बर्बाद हो जाता है। तंजीम हसन साकिब का ये पुराना पोस्ट जब से सामने आया है क्रिकेटर को लेकर लोग रिएक्ट कर रहे हैं और इसे बिल्कुल गलत बता रहे हैं। अब तंजीम हसन साकिब के इस पुराने पोस्ट की जांच की जाएगी। 

हाल के वर्षों में बांग्लादेश की आर्थिक वृद्धि को प्रेरित करने वाली कपड़ा फैक्टरियों में अधिकांश कार्यबल महिलाएं हैं। लेकिन बहुसंख्यक मुस्लिम देश में रूढ़िवादी पितृसत्तात्मक रवैया व्यापक बना हुआ है। एक अन्य पोस्ट में, तंजीम ने पुरुषों को चेतावनी दी कि यदि उनके बेटे, एक ऐसी महिला से शादी करते हैं जो विश्वविघालय में अपने पुरुष मित्रों के साथ स्वतंत्र रूप से घुलने-मिलने की आदी है तो उन्हें अच्छी मां नहीं मिलेगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़