IND vs BAN: ये बांग्लादेशी खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के लिए मुसीबत, अकेले दम पर पलट सकते हैं मैच का रुख

Bangladesh team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 19 2025 5:35PM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन बांग्लादेशी टीम उलटफेर करने में माहिर है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन बांग्लादेशी टीम उलटफेर करने में माहिर है। इसके अलावा पिछले 5 वनडे मैचों में भारत के खिलाफ बांग्लादेश का पलड़ा भारी है। बहरहाल, हम नजर डालेंगे बांग्लादेश के उन 5 खिलाड़ियों पर जो भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं। 

मुस्ताफिजुर रहमान

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भारतीय बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। दरअसल, भारत के खिलाफ मुस्ताफिजुर रहमान का प्रदर्शन शानदार रहा है। मुस्ताफिजुर रहमान नई गेंद से स्विंग और पुरानी गेंद से स्लोअर गेंद डालने में माहिर हैं। लिहाजा, भारतीय बल्लेबाजों को मुस्ताफिजुर रहमान के खिलाफ सतर्क रहना होगा। 

मेहदी हसन मिराज

भारत के खिलाफ तकरीबन 2 साल पहले मेहदी हसन मिराज ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। उस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश के  खिलाफ भारतीय टीम को पिछले 5 मैचों में 3 बार हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश की इस जीत में मेहदी हसन मिराज का बड़ा योगदान रहा है। मेहदी हसन मिराज शानदार बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। 

तस्कीन अहमद

तस्कीन अहमद अपनी स्पीड के अलावा नई गेंद से तेज तर्रार स्विंग गेंदबाजी करते हैं। अब तक वनडे फॉर्मेट में तस्कीन अहमद ने 77 मैचों में 109 विकेट झटके हैं। इसके अलावा भारत के खिलाफ तस्कीन अहमद का रिकॉर्डबेहतरीन रहा है। बहरहाल, भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को तस्कीन अहमद से सावधान रहना होगा। 


मुश्फिकुर रहीम

 मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश की टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। मुश्फिकुर रहीम के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 सालों से ज्यादा का अनुभव है। भारत के खिलाफ मुश्फिकुर रहीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। खासकर मुश्फिकुर रहीम बड़े मैचों में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। लिहाजा, भारतीय गेंदबाजों के सामने मुश्फिकुर रहीम को जल्द पवैलियन भेजने की चुनौती होगी। 

 नजमुल हसन शांतो

 बांग्लादेश के मौजूद कप्तान नजमुल हसन शांतो की गिनती शानदार बल्लेबाजों में होती है। इससमय नजमुल हसन शांतो बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। दरअसल, नजमुल हसन शांतो अपनी बल्लेबाजी से अकेले दम पर मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखते हैं। लिहाजा, भारतीय गेंदाबाजों को नजमुल हसन शांतो से सतर्क रहना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़