Champions Trophy 2025: Virat Kohli की इन 6 रिकॉर्ड्स पर नजर, सचिन-गेल को पछाड़ने का सुनहरा मौका

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 18 2025 1:55PM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बुधवार से शुरू होने जा रही है। टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में आयोजित होगा। वहीं इस मेगा इवेंट में भारत अपने अभियान की शुरूआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी से करेगा। बता दें कि, हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बुधवार से शुरू होने जा रही है। टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में आयोजित होगा। वहीं इस मेगा इवेंट में भारत अपने अभियान की शुरूआत बांग्लादेश के  खिलाफ 20 फरवरी से करेगा। बता दें  कि, हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। वहीं इस दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक नहीं बल्कि 6 धांसू रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। जिससे वह सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल को पछाड़ सकते हैं।

14 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान

 कोहली सबसे तेज 14 हजार वनडे रन कंप्लीट करने का कीर्तिमान रच सकते हैं। उन्हें ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 37 रन की जरूरत है। उन्होंने अभी तक 297 वनडे मैचों की 185 पारियों में 13,963 रन बनाए हैं। कोहली महान बल्लेबाज सचिन का रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे, जिन्होंने 350 वनडे पारियों में 14000 रन पूरे किए। सचिन के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा ने 14 हजार वनडे रन का आंकड़ा पार किया। 

 इंटरनेशनल क्रिकेट में  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  खिलाड़ी

 दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उनके पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग को पछाड़ने का मौका है। कोहली ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 545 मैच खेले हैं और 27,381 रन बनाए हैं। अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी में कम से कम 103 रन बनाने में सफल रहे तो पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे। पोंटिंग ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 560 मैच खेले और 27,483 रन बनाए। 

 सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड

36 वर्षीय कोहली वनडे फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए 271 रनों की  आवश्यकता है। कोहली संगकारा को पछाड़ेंगे, जिन्होंने 404 वनडे मैचों में 14234 रन बटोरे। वनडे में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (18,436) के नाम दर्ज है। कोहली इसके अलावा वनडे में बतौर फील्डिर दूसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर बन सकते हैं। वह फिलहाल 154 कैच के साथ चौथे स्थान पर हैं। उन्हें मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकलने के लिए तीन और रिकी पोंटिंग से आगे निकलने के लिए सात कैच की दरकार है। इस लिस्ट में टॉप पर महेला जयवर्धने 218 कैच के साथ हैं। 

 सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने का मौका

 इसके अलावा कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉपी में 13 मैचों में 88.16 की औसत से 529 रन बनाए हैं। वह सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं। कोहली को नंबर वन बनने के लिए 262 रनों की दरकार है। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी गेल के नाम है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गेल ने टूर्नामेंट में 17 मैचों में 52.73 की औसत से 761 रन जोड़े। कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने का कीर्तिमान भी रच सकते हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़