आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते... IPL पर पाकिस्तानी एंकर को साथी ने सुनाई खरीखोटी

 pakistani anchor to co host on ipl 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 9 2025 1:23PM

तनाव और युद्ध जैसी स्थिति का असर आईपीएल और पीएसएल पर भी पड़ा है। पीएसएल सस्पेंड हो चुकी है। उसका बाकी का हिस्सा अब दुबई में होगा। मैचों के शेड्यूल अभी तय नहीं हुए हैं। इसी तरह बीसीसीआई ने भी शुक्रवार को आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारतीय शहरों को ड्रोन से निशाना बनाने की नाकाम कोशिशों से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। इस बीच पाकिस्तान की एक न्यूज एंकर ने आईपीएल को लेकर ऑन एयर ही अपनी नफरत दिखा दी है। इस दौरान उसको कहा हुआ सुना जा सकता है कि जब तक आईपीएल भारत से बाहर नहीं शिफ्ट होता उसे सुकून नहीं मिलेगा। हालांकि, उसके नफरती बयान पर शो पर आए गेस्ट ने उसे तुरंत खरीखोटी सुना दी। 

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध जैसी स्थिति का असर आईपीएल और पीएसएल पर भी पड़ा है। पीएसएल सस्पेंड हो चुकी है। उसका बाकी का हिस्सा अब दुबई में होगा। मैचों के शेड्यूल अभी तय नहीं हुए हैं। इसी तरह बीसीसीआई ने भी शुक्रवार को आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। इससे पहले गुरुवार को धर्मशाला में खेला जा रहा मैच रद्द कर दिया गया था। 

पीएसएल हो या आईपीएल तनाव और ब्लैकआउट के बीच खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिहाज से ऐसे फैसले स्वाभाविक भी हैं। इसमें विदेशी खिलाड़ी भी हैं जो सुरक्षा को लेकर चिंतित होंगे लेकिन पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एंकर को तो सुकून चाहिए वो भी जब आईपीएल भारत से शिफ्ट हो जाए। 

बता दें कि, समा टीवी की इस एंकर ने कहा कि, आईपीएल दुबई जा रहा है क्या? नहीं न। आपका पीएसएल शिफ्ट हो रहा है। आपका टी20 वर्ल्ड कप किसने आपको फाइनेंशियल लॉस किया? भारत ने। किसने आपकी क्रिकेट रुकवाई, 10 साल तक, 15 साल तक? भारत ने। कौन आपके क्रिकेट को तबाह और बर्बाद कर दिया? भारत ने। जब तक आईपीएल भारत की सरजमीं से निकलता नहीं है, कम से कम हमें सुकून नहीं आएगा। इस पर उन्हीं के कार्यक्रम में आए एक गेस्ट ने कहा कि, आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़