बारिश के कारण भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मुकाबला हुआ रद्द तो कौन सी टीम होगी चैंपियन?

if ind vs sL asia cup 2023 Final washed out due to rain
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 16 2023 3:35PM

17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कोलंबो में फाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित हुआ तो क्या होगा?

रविवार 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कोलंबो में ये मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले यही सवाल उठ रहा है कि, अगर फाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित हुआ तो क्या होगा? 

बता दें कि, रविवार को फाइनल मुकाबले में बारिश का खलल पड़ने की संभावना है। कोलंबो में दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक 80 फीसदी बारिश होने के आसार हैं। 

पिछले कई दिनों से कोलंबो में बारिश और धूप के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है। ऐसे में रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में बारिश परेशानी का सबब बनीं हुई है। 

दोपहर 3 बजे मुकाबला शुरू होने का समय है। लेकिन कहा जा रहा है कि, मुकाबले के शुरू होने के समय बादल छाए रहने और शाम को बारिश के आसार हैं। मैच की शुरुआत और शाम को बारिश की 50 फीसदी संभावना है। लेकिन मैच में बाद के पलों में करीब 80 फीसदी बारिश के आसार हैं। 

फाइनल मुकाबले में बारिश ने खलल डाला तो क्या होगा?

ऐसे में अगर बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो पाता है तो ये मैच रिजर्व डे यानी अगले दिन 18 सितंबर को खेला जाएगा। अगर 17 सितंबर को बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया तो फिर 18 सितंबर को मैच नए सिरे से खेला जाएगा। वहीं अगर मैच बारिश आने के पहले ही शुरू हो जाता है तो फिर रिजर्व डे यानी 18 सितंबर को मैच वहीं से शुरू होगा जहां उसे रोका गया था। 

रिजर्व डे में भी पूरा नहीं हुआ मैच 

इसके अलावा अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच बाधित हुआ या पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, ये पहली बार नहीं होगा जब भारत-श्रीलंका की टीमें किसी टूर्नामेंट में संयुक्त विजेता बनेंगी। इससे पहले भी श्रीलंका की मेजबानी में हुई 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में भी फाइनल में बारिश की वजह से मैच रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं हो पाया। जिस कारम मुकाबले को दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़