World Cup 2023: IND vs PAK मैच का टिकट की कीमत 19 लाख रुपये, 9 लाख में भारत -ऑस्ट्रेलिया मैच का Ticket

World Cup 2023 Tickets
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 5 2023 5:50PM

भारत बनाम पाकिस्तान मैच की टिकट 19 लाख रुपये में बिक रही है जबकि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट 9 लाख रुपये की है। जिसके बाद फैंस को बड़ा झटका लग रहा है।

वर्ल्ड कप 2023 शुरु होने में एक महीने का समय शेष रह गया है। लेकिन उससे पहले ही टूर्नामेंट के टिकटों के लिए फैंस उत्साहित हैं। जहां भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मुकाबला खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले का टिकट किसी भी हाल में प्राप्त करना चाहते हैं। वहीं कहा जा रहा है कि, भारत बनाम पाकिस्तान मैच की टिकट 19 लाख रुपये में बिक रही है जबकि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट 9 लाख रुपये की है। जिसके बाद फैंस को बड़ा झटका लग रहा है। 

दरअसल, एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत बनाम पाकिस्तान के मैच कि टिकट की कीमत 19,51,580 रुपये हैं। इस टिकट में शिपिंग और होम डिलिवरी की लागत भी शामिल है। ये टिकट वियागोगो (Viagogo) पर बेचे जा रहे हैं। बता दें कि, Viagogo  खेल आयोजनों के लिए टिकट बेचने का एक विश्व स्तर का मंच है। वहीं मुकाबले की केवल 100 टिकट ही प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

हालांकि, वनडे विश्व कप 2023 के आधिकारिक टिकट पार्टनर Bookmyshow पर भारत बनाम पाकिस्तान के मैच की टिकट रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में बिक गए। वहीं इस महामुकाबले के लिए वियागोगो की कीमतें 66 हजार रुपये से शुरु होती हैं जो बाद में बढ़ती जाती हैं। 

वहीं वर्ल्ड कप के अन्य मैचों की टिकटों की कीमत महज 1000 रुपये से 10 हजार रुपये के बीच में है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़