Jasprit Bumrah Birthday: यॉर्कर किंग बुमराह का जलवा जारी, 32वें जन्मदिन पर जानें क्यों हैं वे टीम इंडिया के 'गेम चेंजर'

आज यानी की 06 दिसंबर को भारतीय टीम के महानतम तेज गेंदबाज की लिस्ट में शुमार जसप्रीत बुमराह अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने अलग एक्शन के साथ सटीक यार्कर और तेज रफ्तार से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना अलग मुकाम बनाया है।
आज यानी की 06 दिसंबर को भारतीय टीम के महानतम तेज गेंदबाज की लिस्ट में शुमार जसप्रीत बुमराह अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने अलग एक्शन के साथ सटीक यार्कर और तेज रफ्तार से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना अलग मुकाम बनाया है। बुमराह के लगातार प्रदर्शन ने उनको सबसे खास बनाया है। बुमराह ने कई ऐसे मौकों पर विकेट निकालकर भारतीय टीम को जीत दिलवाई है। जब विरोधी टीम अपनी मजबूत स्थिति में थी।
जन्म और परिवार
गुजरात के अहमदाबाद में 06 दिसंबर 1993 को जसप्रीत बुमराह का जन्म हुआ था। उन्होंने कम उम्र में ही जीवन की कठिनाइयों का सामना किया। जब बुमराह 7 साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया था। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की मां दलजीत कौर ने अकेले उनकी और उनके बहन की परवरिश की। बचपन से ही बुमराह क्रिकेट के प्रति जुनूनी थे। घर में शोर न हो इसके लिए वह कमरे के अंदर फर्श और दीवार की जोड़पर गेंद फेंककर प्रैक्टिस करते थे। उस समय वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस से प्रेरित थे।
आईपीएल डेब्यू
साल 2013 जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट करियर का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। इस साल उनको पहली बार IPL में खेलने का मौका मिला। लेकिन उन्होंने डेब्यू सीजन में सिर्फ 2 मैच खेले। लेकिन इन दो मुकाबलों में 3 विकेट झटककर बुमराह ने अपनी खास पहचान बनानी शुरूकर दी थी। इस साल उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में भी कदम रखा। जहां बुमराह का प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला रहा। बुमराह की लगातार बेहतर होती गेंदबाजी ने उनके लिए अंतरराष्ट्रीय मंच के दरवाजे खोल दिए।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में छोड़ी छाप
अपनी बेहतरीन लाइन-लेंथ, धारदार यॉर्कर और निरंतरता के दम पर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी कठिन परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। फिर साल 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में सिर्फ 5 टेस्ट मुकाबलों में 13.06 की अविश्वसनीय औसत से 32 विकेट चटकाए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बुमराह ने कपिल देव और बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्गज भारतीय गेंदबाजों के एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया।
सबसे तेज विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना ली। बुमराह सबसे कम मैचों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन चुके हैं। अब तक वह 52 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। बुमराह की गेंदबाजी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि उन्होंने 16 बार की पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है।
सभी फॉर्मेट में बेस्ट हैं बुमराह
सिर्फ टेस्ट में ही नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह सभी फॉर्मेट में बेस्ट गेंदबाज हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 89 मुकाबले में 149 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें, तो 80 मैचों में बुमराह 99 विकेट ले चुके हैं। वह टी20 में भारत के लिए 100 विकेट लेने से महज 1 विकेट से दूर हैं। जसप्रीत बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में करीब 500 विकेट ले चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अलग-अलग देशों की अलग-अलग पिच, परिस्थितियों और चुनौतियों के बाद भी जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे वह आधुनिक युग के महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार हो गए हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन भारतीय पेसर मानते हैं।
अन्य न्यूज़











