ग्रेटर नोएडा में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल! दादरी से 3 किशोर अचानक गायब, परिजन बदहवास

children
pixabay.com
रेनू तिवारी । Sep 10 2025 9:49AM

पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गांव आमका के रहने वाले अवनीश, ललन और अमरपाल के 12 से 14 वर्ष की आयु के तीन बच्चे मंगलवार शाम के समय गांव की चौपाल पर खेल रहे थे। तीनों बच्चे जब रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

ग्रेटर नोएडा और दादरी काफी समय से ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। यह जगह किसी अच्छी वजह से नहीं बल्कि इस इलाके में बढ़ते अपराधों के कारम ये जगह सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों अपहरम, हत्या चोरी जैसी कई वारदातें सामने आयी है। लगता हैं इस शहर मे कोई बच्चा चोर गिरोह एक्टिव हुआ है जो लोगों के बच्चों का अपहरम करवा रहा है। दादरी थाना क्षेत्र के आमका गांव से मंगलवार को तीन किशोर लापता हो गए और परिजनों ने उनके अपहरण का संदेह जताया है।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर EC का अहम फैसला, बिहार में Aadhaar से भी मतदाताओं की पहचान होगी

पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गांव आमका के रहने वाले अवनीश, ललन और अमरपाल के 12 से 14 वर्ष की आयु के तीन बच्चे मंगलवार शाम के समय गांव की चौपाल पर खेल रहे थे। तीनों बच्चे जब रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बच्चों को कोई गिरोह उठाकर ले गया है। बच्चों के लापता होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव की चौपाल पर इकट्ठा होकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस सर्विलांस विधि और सीसीटीवी कैमरे की सहायता से घटना की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Punjab Flood | पंजाब में बाढ़ से 52 मौतें, 22 जिलों के 2097 गांव प्रभावित, पीएम मोदी ने 1600 करोड़ की राहत और मुआवजे का किया ऐलान

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि 14 वर्ष की आयु के एक बच्चे ने अपने घर में रखा एक गुल्लक तोड़ा है और उसमें रखा हुआ पैसा लेकर गया है। पुलिस को आशंका है कि तीनों बच्चे कहीं एक साथ घूमने-फिरने के उद्देश्य से घर से निकल गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़