Bengaluru Crime | बेंगलुरु में रूह कंपा देने वाली वारदात! सरेआम पति ने बेटी के सामने पत्नी को चाकुओं से गोदा

Bengaluru
ANI
रेनू तिवारी । Sep 23 2025 10:33AM

बेंगलुरु में एक बस स्टैंड पर 32 वर्षीय महिला की उसके पति ने किशोर बेटी के सामने चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि इनका विवाह तीन महीने पहले ही हुआ था और यह दोनों की दूसरी शादी है।

बेंगलुरु में वैवाहिक कलह का एक भयावह अंत तब देखने को मिला जब एक पति ने अपनी किशोर बेटी के सामने ही पत्नी रेखा को चाकू से गोदकर मार डाला। तीन महीने पहले हुई इस दूसरी शादी में अक्सर झगड़े होते थे और इसी विवाद के चलते सुनकादकट्टे बस स्टैंड पर यह वीभत्स अपराध घटित हुआ, जो घरेलू हिंसा और उसके घातक परिणामों की ओर इशारा करता है।

पति ने किशोर बेटी के सामने पत्नी की चाकू गोदकर हत्या

बेंगलुरु में एक बस स्टैंड पर 32 वर्षीय महिला की उसके पति ने किशोर बेटी के सामने चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि इनका विवाह तीन महीने पहले ही हुआ था और यह दोनों की दूसरी शादी है। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह यहां सुनकादकट्टे बस स्टैंड पर सबके सामने हुई। पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने लोहिताश्व (35) को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने रेखा के सीने और पेट में कथित तौर पर कई बार चाकू घोंपकर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि रेखा की मौके पर ही मौत हो गई और पूरी घटना उसकी बेटी के सामने हुई।

इसे भी पढ़ें: करोड़ों के लोन का लालच देकर इंटीरियर डेकोरेटर को लूटा, ठाणे में 97 लाख की धोखाधड़ी

 

पूरी घटना 

प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी। यह दोनों की दूसरी शादी थी। रेखा एक कॉल सेंटर में काम करती थी, जबकि लोहिताश्व कैब चालक था। उनकी मुलाकात आपसी दोस्तों के ज़रिए हुई थी और डेढ़ साल की मित्रता के बाद उन्होंने शादी कर ली। उन्होंने बताया कि अपराध के पीछे वैवाहिक कलह होने का संदेह है।

इसे भी पढ़ें: Operation Kavach | ड्रग्स पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा, 'ऑपरेशन कवच' में 21 लाख कैश और करोड़ों की हेरोइन जब्त, 120 तस्कर दबोचे

दंपती सुंकदकट्टे के पास किराए के मकान में रह रहे थे और रेखा की पहली शादी से हुई बड़ी बेटी उनके साथ रहती थी, जबकि उनकी छोटी बेटी रेखा के माता-पिता के साथ रहती थी। अधिकारी ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था और घटना वाले दिन भी उनके बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद रेखा अपनी 13 साल की बेटी के साथ बस स्टैंड के लिए निकली। वह मौके पर पहुंचा और झगड़ा करने लगा। अधिकारी ने बताया कि जब उसकी बेटी ने बीच-बचाव किया तो लोहिताश्व ने चाकू से रेखा की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि कामाक्षीपाल्या पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्ध को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़