वर्ल्ड कप के टीम चयन में कितना मायने रखेगा आईपीएल का प्रदर्शन ?

how-much-will-the-ipls-performance-in-the-world-cup-team-selection

पिछले वर्ष आईपीएल में धमाल मचाने वाले अंबाति रायडू का बल्ला इस बार के सीजन में खामोश ही नजर आ रहा है। 5 मैचों में 13.75 की औसत से अंबाति रायडू के बल्ले से मात्र 55 रन निकले है। अंबाति रायडू को देखकर नहीं लग रहा कि वो अच्छे फार्म में है।

इन दिनों भारत में आईपीएल का जूनून क्रिकेट प्रेमियों पर सवार है। हर तरफ सिर्फ आईपीएल का खुमार ही लोगों के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है। क्रिकेट के इस त्योहार के बीच 2019 वर्ल्ड कप की तारीखें और नजदीक आती जा रही है। वर्ल्ड कप शुरू होने में 2 महीने से भी कम समय बचा हुआ है। इस विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड जैसी टीम ने तो विश्व कप के लिए अपने खिलाड़ियों का ऐलान भी कर दिया है। अब सभी की नजरें भारत पर टिकी हुई है कि आखिर वह कब विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का ऐलान करेगा। इस सवाल पर बीसीसीआई ने जवाब देते हुए 15 अप्रैल को विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों के चयन का ऐलान करने की घोषणा कर दी है। इसका मतलब अब सिर्फ कुछ दिन का इंतजार और बाकी है। जिसके बाद विश्व कप के लिए 15 हिंदुस्तानी खिलाड़ियों का नाम सबसे सामने आ जाएगा। बीसीसीआई के घोषणा के बाद ये पता चल जाएगा कि आखिर वो कौन से सौभाग्यशाली खिलाड़ी होंगे जो इंग्लैंड में जाकर भारत को तीसरी बार विश्व कप खिताब जीतने का सपना साकार करेंगे। वैसे तो विराट कोहली की अगुवाई में पिछले 1 साल से वर्ल्ड कप की टीम को तैयार किया जा रहा है। पिछले कुछ समय से भारत की बेंच स्ट्रैंथ को जमकर आजमाया गया। सभी खिलाड़ियों को मौका दिया गया कि वो अपने हुनर का प्रदर्शन अंतराष्ट्रीय स्तर पर करें। इसमें कुछ खिलाड़ी पास हुए तो कुछ फेल भी हुए है। इस बीच आईपीएल भी जारी है जहां खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहते है। हालांकि विराट कोहली पहले ही साफ कर चुके हैं कि आईपीएल का प्रदर्शन वर्ल्ड कप के लिए कोई मायने नहीं रखता है। वर्ल्ड कप के लिए पिछले 1 साल से टीम तैयार की जा रही थी और इस टीम में करीब करीब वही खिलाड़ी होंगे। लेकिन सवाल ये है कि क्या विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों की लिस्ट पक्की हो चुकी है। अगर ऐसा है तो इस टीम में नंबर 4 पर खेलने वाला खिलाड़ी कौन होगा। क्योंकि हमने पिछले कुछ समय से देखा है कि भारतीय वनडे टीम में नंबर 4 की गुत्थी अभी भी अनसुलझी पहेली ही है। इस जगह को अभी कोई भी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से पक्का नहीं कर सका है। तो क्या आईपीएल के प्रदर्शन को देखने की बजाय विराट कोहली पिछले प्रदर्सन को तवज्जो देंगे। लेकिन सवाल यह भी है कि आखिर विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी दावेदारी ठोकने वाले खिलाड़ियों का हालिया फार्म क्या है और वो आईपीएल में कैसा प्रदर्शन कर रहे है। 

इसे भी पढ़ें: आखिर कैसे हार का तिलिस्म तोड़ पाएगी विराट की रॉयल चैलेंजर बैंगलोर!

आईपीएल में नहीं चल रहा अंबाति रायडू का बल्ला

पिछले वर्ष आईपीएल में धमाल मचाने वाले अंबाति रायडू का बल्ला इस बार के सीजन में खामोश ही नजर आ रहा है। 5 मैचों में 13.75 की औसत से अंबाति रायडू के बल्ले से मात्र 55 रन निकले है। अंबाति रायडू को देखकर नहीं लग रहा कि वो अच्छे फार्म में है। सीएसके के लिए शुरूआती 4 मैचों में ओपनिंग करने वाले रायडू को पंजाब के खिलाफ मिडिल आर्डर में भेजा गया। लेकिन वो वहां भी आखिरी के ओवरों में तेजी से रन जुटाने में नाकामयाब रहे। रायडू को अगर वर्ल्ड कप में मौका मिला तो उन्हें नंबर 4 पर खेलने का मौका मिलेगा जहां कई बार उन्हें आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाने की जरूरत होगी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या रायडू आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खीचेंगे या फिर चयनकर्ता उन्हें उनके पुराने प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड का टिकट थमाएंगे।

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट के महामानव आंद्रे रसेल का नहीं है कोई भी तोड़ !

क्या ऋषभ पंत पर दांव लगाएगी टीम इंडिया ?

इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट शतक जड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी पंत ने शतक जड़कर दिखा दिया कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है। टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद पंत को वनडे टीम में भी मौका दिया गया। हालांकि पंत वनडे क्रिकेट में टेस्ट की तरह धमाल मचाने में फेल हुए। हालांकि अभी भी क्रिकेट के कई दिग्गजों का मानना है कि पंत वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर हो सकते हैं। पंत के बल्लेबाजी में वो ताकत है जो अकेले दम पर मैच भारत की झोली में डाल सकते है। वैसे तो पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी मौका दिया गया। जहां वो बल्ले और कीपिंग में फ्लॉप ही रहे। इसके बाद आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिक गई। आईपीएल के पहले ही मैच में 27 गेंदों ताबड़तोड़ 78 रन ठोकने के बाद पंत का बल्ला अभी खामोश ही है। पंत आईपीएल में अबतक 6 मैचों में सिर्फ 176 रन बना चुके है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या बीसीसीआई पंत के आईपीएल या पुराने प्रदर्शन को देखकर उन्हें इंग्लैंड भेजने का कदम उठाएगा।

- दीपक कुमार मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़