जिंदगी को देखने को नजरिया बदल देगी ''डियर जिंदगी''

इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'डियर जिंदगी' निर्देशक गौरी शिंदे की दर्शकों को एक और सकारात्मक पेशकश है। निश्चित रूप से यह फिल्म देखने के बाद जिंदगी को देखने का आपका नजरिया बदल जाएगा। आपको अहसास होगा कि जिन चीजों के पीछे आप भागते फिर रहे हैं वह दरअसल जिंदगी का असल लक्ष्य और खुशी नहीं है। फिल्म की खास बात यह है कि कहानी कहीं पटरी से नहीं उतरी है और दर्शक इसके किरदारों से खुद को जुड़ा हुआ पाएंगे। यदि किसी फिल्म से दर्शक खुद को जोड़ कर देख लें तो यही फिल्म की सबसे बड़ी सफलता हो जाती है।
फिल्म की कहानी कायरा (आलिया भट्ट) के इर्दगिर्द घूमती है। वह विदेश से सिनेमटॉग्राफी का कोर्स करने के बाद मुंबई में अपने दोस्तों के साथ रह रही है। उसका सपना है कि वह एक मल्टीस्टारर फिल्म बनाए लेकिन कोई बड़ा निर्देशक उस पर दांव नहीं लगा रहा है। लिहाजा वह छोटे मोटे एड शूट करने के काम में लगी है। उसे अपने परिजनों के साथ रहना नापसंद है। यहां तक की उनके साथ समय बिताने की बात से ही उसका मूड खराब हो जाता है। एक बार फिल्म निर्माता यजुवेंद्र सिंह (कुणाल कपूर) कायरा को विदेश में एक फिल्म को शूट करने का ऑफर देता है तो उसे अपना सपना सच होता लगता है लेकिन कुछ कारणों से ऐसा हो नहीं पाता। इसी बीच गोवा में कायरा के पापा उसे एक ऐड शूट के लिए गोवा बुलाते हैं। यहां कायरा की मुलाकात डॉक्टर जहांगीर खान (शाहरुख खान) से होती है। वह जाना माना मनोचिकित्सक है। खान से कुछ मुलाकातों के दौरान कायरा को जिदंगी जीने का नया नजरिया मिलता है।
अभिनय के मामले में शाहरुख खान ने 'चक दे इंडिया' के कबीर खान की याद दिला दी। उन्होंने काफी प्रभावशाली काम किया है। आलिया भट्ट का नाम इस फिल्म के बाद सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में शुमार किया जाएगा। उन्होंने गजब का काम किया है। उनके चेहरे के हावभाव दर्शाते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड में बहुत जल्दी काफी कुछ सीख लिया है। अन्य कलाकार इरा दूबे और कुणाल कपूर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रहे। फिल्म का गीत संगीत आजकल काफी हिट हो रहा है। निर्देशक गौरी शिंदे की इस बात के लिए सराहना करनी होगी कि उन्होंने पटकथा के साथ पूरा न्याय किया और चालू मसाला फिल्म में डालने से बचीं।
कलाकार- शाहरुख खान, आलिया भट्ट, कुणाल कपूर, अंगद बेदी, अली जफर।
निर्देशक गौरी शिंदे।
- प्रीटी
अन्य न्यूज़