घर में करें ये आसान एक्सरसाइज, हाई ब्लड शुगर से लेकर पेट की चर्बी तक हो जाएगी गायब

exercise
Unsplash

होम एक्सरसाइज करने के भी उतने ही फायदे होते हैं, जितना कि आपको जिम में वर्कआउट करने पर मिलता है। एक्सरसाइज को डेली रूटीन में शामिल कर आप खुद को हेल्दी और फ्रेश रख सकते हैं। साथ ही इससे बीमारियां भी दूर रहती हैं।

फिट रहना आखिर किसे अच्छा नहीं लगता है। लेकिन ज्यादातर लोग एक्सरसाइज सिर्फ इसलिए नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उनके पास जिम जाने के समय नहीं होता। हालांकि एक्सरसाइज करने के लिए आपको जिम जाने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे कई इंडोर एक्सरसाइज हैं। जिनको आप घर पर आराम से रोज कर सकते हैं और खुद को फिट रख सकते हैं। शरीर में जमा हुआ एक्सट्रा फैट आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है। हालांकि होम एक्सरसाइज कर आप न सिर्फ खुद को फिट रख सकते हैं। बल्कि एक्सरसाइज की मदद से पेट की चर्बी, दिल की बीमारी और हाई ब्लड शुगर आदि के खतरे को भी कम किया जा सकता है।

रोजना करनी चाहिए वॉक

बता दें कि मोटापा बढ़ने से कई क्रॉनिक बीमारियों का खतरा बढ़ता है। मोटापे के कारण कम उम्र में ही लोगों को बीपी, थॉयराइड और बल्ड शुगर जैसी बीमारियां हो जाती है। अगर आप भी मोटापे के कारण परेशान हैं तो शरीर को एक्टिव रखने के साथ ही डाइट पर भी कंट्रोल रखना चाहिए। इसके अलावा आप वॉक भी कर सकते हैं। घर पर ही प्रतिदिन 20 से 30 मिनट हल्की वॉकिंग की जा सकती है। इसके लिए आप छत का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही स्टैटिक बाइसिकल से भी कैलोरी को बर्न कर सकते हैं।

डांस और गार्डनिंग से खुद को रखें फिट

इस एक्सरसाइज को आप अपने घर पर बड़े आराम से कर सकते हैं। डांस करना और गार्डनिंग करना भी शानदार एक्सरसाइज होती है। डांस को एरोबिक एक्सरसाइज माना जाता है। डांस करना दिल और वेट को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा गार्डनिंग भी एक बेस्ट एक्सरसाइज माना जाता है। बता दें कि अपने आप को फिट रखने के लिए डांस और गार्डनिंग के अलावा रस्सी भी कूद सकते हैं। यह एक्सरसाइज भी आपको फिट रखने और शरीर के एक्स्ट्रा फैट को कम करने में कारगर होती है।

इसे भी पढ़ें: लिवर के लिए जहर का काम करता है अल्कोहल, जानिए कैसे डालता है इफेक्ट

साइक्लिंग

तेजी से बढ़ते वजन से कई लोग परेशान रहते हैं। इस बढ़ते हुए वजन को कम करने के लिए आप साइक्लिंग का सहारा ले सकते हैं। साइक्लिंग एक बेस्ट एक्टिविटी में से एक होती है। अपने डेली रूटीन में साइक्लिंग को शामिल करने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। आपको बता दें कि पेट की चर्बी को साइक्लिंग करके आसानी से कम किया जा सकता है। यह एक ऐसी एक्सरसाइज है, जिसे आप घर पर प्रतिदिन आसानी से कर सकते हैं।

हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग एक्सरसाइज

हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करना हो या फिर बढ़ते वजन को घटना हो, इसके लिए हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग काफी फायदेमंद एक्सरसाइज है। बता दें कि इस एक्सरसाइज में आपको 10 मिनट में 10 लंज जम्प, 20 पुश-अप, 30 स्क्वैट, 40 चेयर डिप और 50 माउंटेन क्लाइंबर्स को शामिल करें। इस एक्सरसाइज को करने के दौरान इस बात का ध्यान जरूर रखें कि एक्टिविटी के बीच में सिर्फ कुछ सेकेंड का ही आराम लेना होता है। इससे भी आपको पेट की चर्बी कम करने में मदद मिलेगी।

सूर्य नमस्कार कर खुद को रखें फिट

जब घर में की जाने वाली एक्सरसाइज की बात आती है तो योगा का नाम सबसे ऊपर आता है। योगा को अपने डेली रूटीन में शामिल करने से न सिर्फ बीमारियां दूर रहती हैं, बल्कि आपके शरीर को पूरी फिटनेस भी मिलती है। ऐसे कई योगासन हैं जिनको आप घर पर बड़े आराम से कर सकते हैं। इनमें आप सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, चक्रासन और प्राणायाम आदि को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप पुल-अप, वेट ट्रेनिंग, पिलाटे, बॉडी वेट एक्सरसाइज करके खुद को फिट रख सकते हैं

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़