पौरूष शक्ति बढ़ाने वाली दवाओं का सेवन करने से सेहत को होते हैं यह नुकसान, आप भी जानिए

virility medication
मिताली जैन । Oct 26 2020 6:17PM

डॉक्टर बताते हैं कि आपके ईडी दवा के कारण पाचन तंत्र में असहजता पैदा हो सकती है और आप अपच या दस्त की समस्या का सामना कर सकते हैं। छोटी−मोटी समस्याओं से राहत पाने के लिए, पेट को कम करने के लिए आहार में बदलाव करने पर विचार करें।

अपने वैवाहिक जीवन का पूरी तरह आनंद उठाने के लिए पुरूष व स्त्री दोनों का ही शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। हालांकि कई बार पौरूष शक्ति कम होने पर जोड़ों का वैवाहिक जीवन अस्त−व्यस्त हो जाता है। स्तंभन दोष (ईडी), जिसे नपुंसकता भी कहा जाता है, सेक्स से आपकी संतुष्टि को कम करके आपके जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है। ईडी मनोवैज्ञानिक और शारीरिक दोनों कारणों से हो सकता है। शारीरिक कारणों से ईडी पुरुषों में काफी आम है, ऐसे में पुरूष अपनी पौरूष शक्ति बढ़ाने के लिए दवाओं का सेवन कर सकते हैं, लेकिन इससे आपको कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन साइड इफेक्ट्स के बारे में−

इसे भी पढ़ें: जानिये क्या है पिलोनिडल सिस्ट, क्यों और कैसे होता है यह रोग

सिर दर्द

सेक्सोलॉजिस्ट बताते हैं कि ईडी दवाओं के सेवन से सिरदर्द की समस्या होना बेहद आम है। नाइट्रिक ऑक्साइड के बढ़े हुए स्तर से रक्त के प्रवाह में अचानक परिवर्तन सिरदर्द का कारण बनता है। हालांकि ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यदि आपको ईडी की दवा के सेवन से सिरदर्द होता है, तो अपने डॉक्टर से बात करें कि उन्हें कैसे रोका जाए।

शरीर में दर्द का अहसास

सेक्सोलॉजिस्ट के अनुसार, कुछ पुरूषों को ईडी की दवाएं लेने के दौरान मांसपेशियों व शरीर में दर्द की शिकायत भी होती है। अमूमन पुरूष पीठ के निचले हिस्से में दर्द का अहसास करते हैं। यदि आपको ईडी दवा लेते समय इस प्रकार का दर्द होता है, तो ओवर−द−काउंटर (ओटीसी) दर्द की दवा मदद कर सकती है। हालांकि, आपको अपने दर्द के अन्य संभावित कारणों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए। आपका डॉक्टर आपको एक ओवर−द−काउंटर दवा चुनने में मदद कर सकता है जो आपकी ईडी दवाओं के साथ और आपके द्वारा ली जाने वाली किसी भी अन्य दवा के साथ लेना सुरक्षित है।

पाचन तंत्र की समस्याएं

डॉक्टर बताते हैं कि आपके ईडी दवा के कारण पाचन तंत्र में असहजता पैदा हो सकती है और आप अपच या दस्त की समस्या का सामना कर सकते हैं। छोटी−मोटी समस्याओं से राहत पाने के लिए, पेट को कम करने के लिए आहार में बदलाव करने पर विचार करें। कैफीनयुक्त पेय, शराब, या रस के बजाय पानी पीने से मदद मिल सकती है। यदि आपका आहार नहीं बदलता है, तो अपने डॉक्टर से ओटीसी उपायों के बारे में बात करें जो मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: चाहिए बेहतर सेक्स लाइफ तो इन आयुर्वेदिक नियमों को ना करें नजरअंदाज

सिर चकराना

डॉक्टर बताते हैं कि ईडी की दवा लेने पर शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड की वृद्धि होती है और नाइट्रिक ऑक्साइड में वृद्धि से कुछ पुरुषों को चक्कर आ सकते हैं। ईडी दवाओं के कारण होने वाला चक्कर आमतौर पर हल्का होता है। हालांकि, अगर ईडी दवाओं के सेवन से आपको चक्कर आने के साथ अक्सर बेहोशी भी होती है तो आपको तुरंत अपने चिकित्सक को दिखाना चाहिए।

- मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़