Brad Pitt से तलाक के बाद Angelina Jolie ठीक नहीं है Angelina Jolie! Hollywood से लेंगी संन्यास, इंटरव्यू में किए चौंकाने वाले खुलासे

Brad Pitt and Angelina Jolie
Google free license Flickr
रेनू तिवारी । Dec 7 2023 2:43PM

एंजेलिना ने हाल ही में मीडिया से बात की और खुलासा किया कि वह लॉस एंजिल्स से बाहर जाने की योजना बना रही हैं। अभिनेत्री द्वारा एलए छोड़ने का एक कारण ब्रैड पिट से उनका तलाक और उनके परिवार को लेकर कानूनी लड़ाई थी।

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस की ब्रैड पिट से तलाक की खबर सामने आई थी। अब बताया जा रहा है कि एंजेलिना जोली हॉलीवुड छोड़ने की तैयारी कर रही हैं। एंजेलिना ने हाल ही में मीडिया से बात की और खुलासा किया कि वह लॉस एंजिल्स से बाहर जाने की योजना बना रही हैं। अभिनेत्री द्वारा एलए छोड़ने का एक कारण ब्रैड पिट से उनका तलाक और उनके परिवार को लेकर कानूनी लड़ाई थी। उन्होंने कहा कि 'मैं आज अभिनेत्री नहीं होती। जब मैं अपना करियर शुरू कर रही था तो मुझे नहीं पता था कि मुझे इतना सार्वजनिक करना पड़ेगा।' मुझे इतनी उम्मीद नहीं थी। चूँकि मैं हॉलीवुड के इर्द-गिर्द पली-बढ़ी हूँ, इसलिए मैं वास्तव में कभी इससे प्रभावित नहीं हूं। उन्होंने कहा, 'मैंने इसे कभी इतना महत्वपूर्ण नहीं माना।'

इसे भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की Animal पर भड़के कांग्रेस नेता, सांसद ने किया दावा- आधी पिक्चर में रो कर चली गई

हॉलीवुड छोड़ने की वजह एंजेलिना ने ब्रैड पिट से अपने तलाक को बताया है। 'यह मेरे तलाक के बाद जो हुआ उसका हिस्सा है। मैंने स्वतंत्र रूप से रहने और यात्रा करने की क्षमता खो दी। जब भी संभव होगा मैं जाऊंगा. मैं बड़ी उथल-पुथल वाली जगह पर पला-बढ़ा हूं। मार्वल अभिनेता ने कहा, हॉलीवुड मेरे लिए स्वस्थ जगह नहीं है। एंजेलिना ने ये भी कहा कि उनकी कोई सोशल लाइफ नहीं है. एक्ट्रेस ने इस बात की भी पुष्टि की कि वह फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बच्चे उनके दोस्त हैं.

इसे भी पढ़ें: चेन्नई के Cyclone Michaung में फंसे Aamir Khan और Vishnu Vishal, दोनों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला

एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो 16 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एंजेलिना के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 20 साल की उम्र तक हर तरह के ड्रग्स का सेवन किया था. एंजेलिना ने खुद इस बात का खुलासा किया और कहा कि उनकी पहली पति जॉनी ली मिलर ने उन्हें नशे की लत से छुटकारा दिलाने में मदद की थी।

बता दें कि एंजेलिना जोली की मुलाकात 2004 में मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ की शूटिंग के दौरान ब्रैड पिट से हुई थी। 2014 में शादी करने से पहले इस जोड़े ने 10 साल तक डेट किया और 2016 में तलाक लेने का फैसला किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़