‘गिलिगंस आइलैंड’ की अदाकारा डॉन वेल्स का कोविड-19 से निधन, 82 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 31 2020 11:15AM
‘गिलिगंस आइलैंड’ की अदाकारा डॉन वेल्स का निधन हो गया।टीवी, फिल्म और थिएटर में अभिनय करने के अलावा उन्होंने असल जीवन में एक शिक्षक और प्रेरक वक्ता की भूमिका भी निभाई।
लॉस एंजिलिस। मशहूर टीवी कार्यक्रम ‘गिलिगंस आइलैंड’ की अदाकारा डॉन वेल्स का कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य जटिलताओं के चलते निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थी। वेल्स के पब्लिसिस्ट हैरलन बॉल ने बताया कि उनका लॉस एंजिलिस में निधन हो गया।
इसे भी पढ़ें: मानव कौल ने फिल्म नेल पॉलिश में अपने किरदार से उठाया पर्दा, कहा- बेहद जटिल रोल था
बॉल ने एक बयान में कहा कि ‘गिलिगंस आइलैंड’ में निभाए किरदार के अलावा उन्होंने कई बेहतरीन किरदार निभाए। टीवी, फिल्म और थिएटर में अभिनय करने के अलावा उन्होंने असल जीवन में एक शिक्षक और प्रेरक वक्ता की भूमिका भी निभाई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़