ड्वेन जॉनसन तीसरी बार बने पिता, बेटी की तस्वीर की साझा

फिल्म ‘ द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ के अभिनेता ने सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी और बेटी के नाम का खुलासा किया।
लॉस एंजिलिस। अभिनेता ड्वेन जॉनसन उर्फ ‘ द रॉक ’ और उनकी पत्नी लॉरेन हशियन के घर पर एक बार फिर एक नन्हीं परी आई है। फिल्म ‘ द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ के अभिनेता ने सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी और बेटी के नाम का खुलासा किया।
जॉनसन ने लिखा, ‘‘अपनी स्वस्थ बच्ची को दुनिया में लाकर खुश एवं गौरवान्वित हूं। तियाना जिया जॉनसन .. ।’’ जॉनसन और लॉरेन की दो वर्षीय बेटी जैस्मिन लिया भी है। जॉनसन की उनकी पूर्व पत्नी डेनी ग्रेशिया के साथ 16 वर्षीय बेटी सिमोन एलेक्जेंडर भी है।
अन्य न्यूज़












