एम नाइट श्यामलन की नयी फिल्म का ट्रेलर जारी

[email protected] । Jul 29 2016 11:53AM

निर्माता श्यामलन ने अपनी नई फिल्म ‘स्पलिट’ का ट्रेलर जारी किया है। ट्रेलर की शुरूआत केविन (एक डरावना, गंजे जेम्स मैकेवॉय) के साथ शुरू होती है जो तीन किशोरियों को अगवा कर लेता है और एक बेसमेंट में कैद कर लेता है।

लॉस एंजिलिस। भारतीय मूल के फिल्म निर्माता एम नाइट श्यामलन ने अपनी नई फिल्म ‘स्पलिट’ का ट्रेलर जारी किया है। ट्रेलर की शुरूआत केविन (एक डरावना, गंजे जेम्स मैकेवॉय) के साथ शुरू होती है जो तीन किशोरियों को अगवा कर लेता है और एक बेसमेंट में कैद कर लेता है। ट्रेलर में कहानी को काफी हद तक छुपा कर रखी गयी है।

फिल्म में मैकेवॉय के साथ आन्या टेलर-जॉय ने अहम भूमिका निभाई है। ‘स्पलिट’ का निर्माण जैसन ब्लूम ने किया है जिन्हें हॉरर का नया गॉडफादर माना जा रहा है। यह फिल्म 20 जनवरी 2017 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़