अब मशहूर होना आसान हो गया है: गायिका मडोना

गायिका मडोना का कहना है कि सोशल मीडिया की मदद से लोग आसानी से रातों रात मशहूर हो जाते हैं। खबर के मुताबिक, ‘वोग’ की 58 वर्षीय गायिका का मानना है कि संगीतकार मशहूर होने के लिए अधिक ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।
लंदन। हॉलीवुड गायिका मडोना का कहना है कि सोशल मीडिया की मदद से लोग आसानी से रातों रात मशहूर हो जाते हैं। फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, ‘वोग’ की 58 वर्षीय गायिका का मानना है कि संगीतकार मशहूर होने के लिए अधिक ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं और एक कलाकार के रूप में खुद को संवारने पर कम समय देते हैं।
मडोना ने कहा, ‘‘मैं सोशल मीडिया से पहले ही मशहूर हो गयी थी। ऐसे में प्रसिद्धि मेरे लिए बोझ नहीं थी। मेरे काम को लेकर मुझे प्रसिद्धि मिली थी और यह सोशल मीडिया से दो दशक पूर्व हुआ था।’’वह मानती हैं कि एक कलाकार के लिए खुद को निखारना प्रसिद्धि से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।
अन्य न्यूज़












