कास्मेटिक सर्जरी नहीं कराने पर गर्व है: पेरिस हिल्टन

[email protected] । Nov 24 2016 4:05PM

मॉडल एवं उद्यमी पेरिस हिल्टन ने कहा है कि कभी भी बोटोक्स या कास्मेटिक सर्जरी नहीं कराने के लिए उन्हें अपने आप पर गर्व है। फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक 35 वर्षीय अभिनेत्री ने कभी भी सर्जरी नहीं करायी है।

लंदन। मॉडल एवं उद्यमी पेरिस हिल्टन ने कहा है कि कभी भी बोटोक्स या कास्मेटिक सर्जरी नहीं कराने के लिए उन्हें अपने आप पर गर्व है। फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक 35 वर्षीय अभिनेत्री ने कभी भी सर्जरी नहीं करायी है, लेकिन उन्होंने कभी कास्मेटिक सर्जरी कराने वालों की आलोचना भी नहीं की। हिल्टन ने कहा, ‘‘हां..मुझे बहुत गर्व है कि मैं पूरी तरह से प्राकृतिक हूं और मैंने कभी सर्जरी नहीं करायी। मैं अपने आप से बहुत खुश हूं, लेकिन मैंने सर्जरी कराने वालों की आलोचना या प्रसंशा भी नहीं की। लोग वही करते हैं, जिसमें उन्हें खुशी मिलती है।’’ 

प्रभावशाली अभिनेत्री ने कहा कि अब वह इतनी समझदार हो गयी हैं कि समझ सके कि कौन अपनी प्रसिद्धि के लिए उनका इस्तेमाल कर रहा है और कौन वास्तव में सच्चा है। हिल्टन ने कहा, ‘‘कई सालों में मैं निश्चित तौर पर लोगों की पहचान करना सीख गयी हूं। मैं जानती हूं कि कौन उन्हें इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है और मैं लोगों की प्रतिक्रियाओं से उनके बारे में समझ सकती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बहुत दिनों से इस तरह का काम करने के बाद मैं स्वाभाविक रूप से लोगों की भावनायें समझने के सझम हो गयी हूं।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़