अमेरिकन आइडल में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाली हैली स्मिथ की मौत

smith-haley-american-idol-dies
रेनू तिवारी । Sep 5 2019 11:45AM

पुलिस विभाग द्वारा जुटाई गई जानकारी में ये कहा गया कि वह सड़क के मोड़ पर अपनी गाड़ी सही से घुमा नहीं पाई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना की जांच होना अभी बाकी है।

भारत के इंडियन आइडल की तरह ही अमेरिकन आइडल ने भी दुनिया को शानदार गायक दिए हैं। अमेरिकन आइडल 11 ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी क्योकि इस सीजन के कई प्रतिभागी काफी शानदार थे इनमें से ही की मशहूर प्रतिभागी रही हैली स्मिथ थी जिन्होंने काफी कम समय में लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली थी, लेकिन अब ये मुस्कुराता हुआ चेहरा अब इस दुनिया में नहीं है। हैली स्मिथ ने 26 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वैरायटी डॉट कॉम की खबरों के अनुसार हैली स्मिथ सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। एक्सीडेंट की खबरों के बाद पुलिस घटनास्थल पर देर रात दो बजे पहुंची तब तक स्मिथ की मौत हो चुकी थी।

इसे भी पढ़ें: टाइगर श्राफ की बहन कृष्णा ने कहा 'सिंगल हैं टाइगर'

पुलिस विभाग द्वारा जुटाई गई जानकारी में ये कहा गया कि "वह सड़क के मोड़ पर अपनी गाड़ी सही से घुमा नहीं पाई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना की जांच होना अभी बाकी है।" 

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बताया, किसके नाम करेंगे अपनी वसीयत!

आपको बता दें कि 2012 में 'अमेरिकन आइडल' में स्मिथ ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। उन्होंने जजों के सामने रुफूस के गाने और चाका खान के 'टेल मी समथिंग गुड' को गाकर उनका दिल जीत लिया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़