यू ट्यूब की सनसनी लिली सिंह ने खुद के द्विलिंगी होने का खुलासा किया

youtube-sensation-lilly-singh-reveals-herself-being-bilingual
[email protected] । Feb 26 2019 3:30PM
उन्होंने कहा, ‘‘उनका महिला होना, उनका रंग और उनका द्विलिंगी होना, मेरे जीवन में ये समय-समय पर बाधा बनते रहे।’’ लिली ने कहा, ‘‘लेकिन अब मैं इन सब चीजों को अपनी सुपरपॉवर के रूप में स्वीकार कर रही हूं।’’

टोरंटो। भारतीय मूल की यू ट्यूबर लिली सिंह उर्फ सुपरवुमन ने सोमवार को खुलासा किया कि वह द्विलिंगी हैं। तीस वर्षीय इंटरनेट सनसनी लिली ने कहा कि उन्हें अपने लिंग, रंग और लैंगिकता की वजह से विगत में चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब उन्होंने इन्हें अपनाने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड अभिनेत्री किएरा नाइटली नहीं करना चाहतीं है न्यूड सीन

उन्होंने कहा, ‘‘उनका महिला होना, उनका रंग और उनका द्विलिंगी होना, मेरे जीवन में ये समय-समय पर बाधा बनते रहे।’’ लिली ने कहा, ‘‘लेकिन अब मैं इन सब चीजों को अपनी सुपरपॉवर के रूप में स्वीकार कर रही हूं।’’ वह 2010 में यू ट्यूब पर सक्रिय हुई थीं और अब वह वीडियो शेयरिंग वेबसाइट की सर्वाधिक लोकप्रिय हस्तियों में से एक बन गई हैं। वह यूनिसेफ की सद्भावना दूत भी हैं।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के बाद पंकज त्रिपाठी चले हॉलीवुड, मिला पहला ब्रेक!

All the updates here:

अन्य न्यूज़