उत्तरी अफगानिस्तान में ठंड से 20 की मौत

काबुल। अफगान अधिकारियों ने कहा कि तुर्कमेनिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी अफगानिस्तान के सुदूर इलाके में कड़ाके की सर्दी और तापमान में गिरावट से अब तक 20 लोगों को मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं। प्रांतीय पुलिस प्रमुख रहमतुल्ला तुर्किस्तानी ने बताया कि जोजजान प्रांत के दरजाब जिले में इस सप्ताह ये मौतें हुईं। इस जिले में भारी बर्फबारी दर्ज की गयी है। इलाके में बिजली या चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं है और सड़क को तालिबान ने काट दिया है।
अधिकारी हवाई मार्ग से सहायता पहुंचाने के लिए मौसम के ठीक होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। दूसरी तरफ जलालाबाद में सड़क के किनारे हुए एक बम विस्फोट में एक पुलिसकर्मी में मौत हो गयी जबकि कल रात लगमान प्रांत में शादी की एक पार्टी में मोर्टार बम दागे जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी। किसी ने भी तत्काल हमले की जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है।
अन्य न्यूज़