कंधार सैन्य बेस पर हमले में 26 अफगान सैनिकों की मौत

[email protected] । Jul 26 2017 4:03PM
अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में स्थित सैन्य बेस पर आज हुए हमले में कम से कम 26 अफगान सैनिक मारे गये जबकि 13 अन्य घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय ने उक्त जानकारी दी।
कंधार। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में स्थित सैन्य बेस पर आज हुए हमले में कम से कम 26 अफगान सैनिक मारे गये जबकि 13 अन्य घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय ने उक्त जानकारी दी। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ली है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दौलत वजीरी ने कहा, उग्रवादियों ने ‘‘कंधार के खाकरेज जिले के करजाइल क्षेत्र में स्थित सैन्य शिविर पर मंगलवार रात हमला किया।’’ उन्होंने कहा, अफगान सैनिकों ने ‘‘बहादुरी से मुकाबला किया’’ और 80 से ज्यादा उग्रवादियों को मार गिराया। उग्रवादियों ने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़