अबु धाबी में ड्रोन से हुए हमले में 2 भारतीय समेत 3 की मौत, हूती विद्रोहियों ने ली जिम्मेदारी

blast
प्रतिरूप फोटो

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अबु धावी में हुए ड्रोन हमले में 2 भारतीयों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं। इस हमले की वजह से अबू धावी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को नुकसान भी पहुंचा है। आपको बता दें कि हूथी विद्रोहियों ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है।

अबू धावी। संयुक्त अरब अमीरात के अबु धावी में नेशनल ऑयल कंपनी के तीन ट्रैकरों को हूथी विद्रोहियों ने निशाना बनाया। जिसमें 2 भारतीयों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं। इस हमले की वजह से अबु धावी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को नुकसान भी पहुंचा है। आपको बता दें कि हूथी विद्रोहियों ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है। 

इसे भी पढ़ें: अबू धाबी में टैंकर विस्फोट के पीछे ड्रोन हमला हो सकता है: पुलिस 

2 भारतीय समेत 3 की हुई मौत

इस मामले में विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में 3 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। जिनमें 2 भारतीय और एक पाकिस्तानी बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अबु धाबी औद्योगिक क्षेत्र में विस्फोट हुआ और एयरपोर्ट पर भी आग लगी। इसी बीच यमन के हूथी विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात में हमला करने का दावा किया है। यूएई और यमन के बीच 2015 से संघर्ष चल रहा है। हूती के सैन्य प्रवक्ता याहिया सरेई ने कहा कि उनके समूह ने यूएई में अंदर तक हमला किया है। 

इसे भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट ने यूक्रेन सरकार के नेटवर्क पर मालवेयर हमले का किया खुलासा 

पुलिस का बयान आया सामने

इस हमले में पुलिस ने संभवत: ड्रोन हमले का जिक्र किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ड्रोन हमले की ही बात की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में छोटी-छोटी उड़ने वाली वस्तुओं के गिरने का पता चला है, जो संभवत: ड्रोन से संबंधित हो सकती हैं। इनसे विस्फोट और आग की घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़