पाकिस्तान में बसों के बीच भिडंत में 30 लोगों की मौत

[email protected] । Oct 17 2016 4:19PM

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेज गति से आ रही दो यात्री बसों में आज आमने-सामने की भिडंत हो गई। इस हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 55 अन्य घायल हो गए।

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेज गति से आ रही दो यात्री बसों में आज आमने-सामने की भिडंत हो गई। इस हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 55 अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह हादसा यहां से लगभग 600 किमी दूर रहीम यार खान के खानपुर इलाके में सुबह लगभग छह बजे हुआ। बचाव सेवाओं के प्रवक्ता दीबा शहनाज ने बताया कि हादसे की शिकार बसों में से एक फैसलाबाद से बहावलपुर जा रही थी जबकि दूसरी कराची से रहीम यार खान आ रही थी।

बचाव अधिकारियों ने बताया कि बसें तेज गति से आ रही थीं जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है जबकि 55 लोग घायल हैं। रहीम यार खान के जिला समन्वय अधिकारी जफर इकबाल ने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों और घायलों को बाहर निकालने के लिए बसों को काटना पड़ा। घायलों को खानपुर और रहीम यार खान के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख और शोक जताया है। उन्होंने संबद्ध अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे घायलों को अच्छा से अच्छा उपचार उपलब्ध करवाएं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़