जापान में भूकंप से 32 लोगों की मौत, सैकड़ों फंसे

[email protected] । Apr 16 2016 4:52PM

दक्षिण पश्चिम जापान में दो जबर्दस्त भूकंप आने से 32 लोग मारे गए जबकि सैकड़ों के जिंदा दफन हो जाने की आशंका है। ऐसे में तूफान के अनुमान से और भूस्खलन का डर पैदा हो गया है।

कुमामाटो। दक्षिण पश्चिम जापान में दो जबर्दस्त भूकंप आने से कम से कम 32 लोग मारे गए जबकि सैकड़ों लोगों के जिंदा दफन हो जाने की आशंका है। ऐसे में तूफान के अनुमान से और विध्वसंकारी भूस्खलन का डर पैदा हो गया है। भूकंप से पहाड़ी के ढह जाने से मकान, सड़के और रेल लाइनें ध्वस्त हो गयीं तथा हजारों टन मलबा इधर से उधर हो गया। एक विश्वविद्यालय के डॉर्मेट्री और अपार्टमेंट कम्प्लेक्स समेत कई भवन मलबे में तब्दील हो गए तथा दर्जनों लोगों का अता-पता नहीं है।

मुख्य सचिव योशिहिदे सुगा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें ऐसे विभिन्न स्थानों की जानकारी है जहां लोग जिंदा दफन हो गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस, दमकल कर्मी और स्वयं रक्षा बल के कर्मी उन्हें बचाने के लिए जो कुछ कर सकते हैं, कर रहे हैं।’’ करीब 70,000 लोग खाली कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए। उनमें से एक बांध के समीप के इलाके के 300 लोग शामिल हैं, यह बांध ढहने के कगार पर है। शनिवार तड़के सात तीव्रता के भूकंप के कारण एक अस्पताल बुरी तरह लड़खड़ाने लगा और डॉक्टर एवं मरीज अंधेरे में ही अस्पताल से भागे।

पहाड़ी क्षेत्र कुमामाटो के छिटपुट गांवों का संपर्क भूस्खलन एवं सड़कों के ध्वस्त हो जाने से पूरी तरह कट गया है तथा एक ही इलाके में 1000 लोगों के फंसे होने की आशंका है। यह भूकंप ऐसे समय में आया जब आपातकालीन बचावकर्मी पहले से ही बृहस्पतिवार की देर रात के भूकंप से प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने में जुटे थे। बृहस्पतिवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था। चिंता तब और बढ़ गयी जब समीप में एक ज्वालामुखी फट गया। वैसे भूगर्भविज्ञानियों ने कहा है कि इसका इससे कोई संबंध नहीं है और यह सीमित गतिविधि है। कुमामाटो और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के बाद के झटके आ रहे हैं। वैसे यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां ऐसे जबर्दस्त भूकंप नहीं आते रहे हैं और ऐसे भूकंप जापान में भूगर्भीय हलचल की दृष्टि से संवेदनशील अन्य क्षेत्रों में आते रहे हैं।

बृहस्पतिवार के प्रारंभिक भूकंप में पुराने भवन प्रभावित हुए थे और नौ लोगों की जान चली गयी थी। लेकिन आज के भूकंप से उटो शहर नगर निगम के कार्यालय समेत कई क्षेत्रों में नये भवन ढह गए। कुमामाटो क्षेत्रीय सरकार की प्रवक्ता युमिका कामी ने कहा, ‘‘मरने वालों की कुल संख्या 32 हो गयी है।’’ उन्होंने बताया कि करीब 1000 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 184 की हालत गंभीर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़