पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के दो कमांडर सहित पांच आतंकवादी मारे गए

5 terrorists killed in NW Pakistan: army

पाकिस्तान में पांच आतंकवादी मारे गए है।बयान के मुताबिक कार्रवाई में आतंकवादियों के दो कमांडर मारे गए हैं जिनकी पहचान टीटीपी (एकेके गुट) के सैयद रहीम उर्फ आबिद और टीटीपी (गोहर गुट) के सैफुल्ला नूर के तौर पर की गई है।

पेशावर। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने देश के अशांत पश्चिमोत्तर इलाके में गुप्त कार्रवाई कर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के दो कमांडर सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के मीडिया प्रकोष्ठ इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर)ने एक बयान में बताया कि अफगानिस्तान सीमा के नजदीक कबायली उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली और कसूर इलाके में कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सेना में समलैंगिकों पर लगे प्रतिबंधों को हटा सकते हैं राष्ट्रपति जो बाइडन

बयान के मुताबिक कार्रवाई में आतंकवादियों के दो कमांडर मारे गए हैं जिनकी पहचान टीटीपी (एकेके गुट) के सैयद रहीम उर्फ आबिद और टीटीपी (गोहर गुट) के सैफुल्ला नूर के तौर पर की गई है। आईएसपीआर ने बताया कि आबिद सुरक्ष बलों के खिलाफ 17 आतंकवादी घटनाओं में वांछित था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़