टेक्सास में पानी की कमी, टैक्टर-ट्रेलर में मृत मिले नौ आव्रजक

9 immigrants found dead in scorching tractor-trailer in Texas
[email protected] । Jul 24 2017 12:46PM

अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में बंद कम से कम नौ अवैध आव्रजकों की पानी की कमी और भयंकर गर्मी के कारण मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में बंद कम से कम नौ अवैध आव्रजकों की पानी की कमी और भयंकर गर्मी के कारण मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। अधिकारी इसे मानव तस्करी का मामला बता रहे हैं। सान एंटोनियो पुलिस प्रमुख विलियम मेकमानस के मुताबिक पुलिस को घटना की जानकारी शनिवार को मिली जब एक व्यक्ति जैसे-तैसे ट्रक से निकल गया। उसने वॉलमार्ट के एक कर्मचारी से पानी मांगा। उसने व्यक्ति को पानी दिया और फिर पुलिस को सूचित किया।

मेकमानस ने कहा, ''हम मानव तस्करी अपराध के इस मामले को देख रहे हैं।’’ मेकमानस के मुताबिक पीड़ितों में सबसे कम उम्र के 15 वर्ष के दो पीड़ित हैं। ज्यादातर पीड़ितों की आयु बीस से तीस वर्ष के बीच है। पुलिस ने पाया कि वॉलमार्ट की पार्किंग में खड़े इस ट्रेलर में कई दर्जन लोग थे। इसका एयर कंडीशनर टूटा मिला। दमकल प्रमुख चार्ल्स हुड ने बताया कि इन लोगों के शरीर बहुत ज्यादा गर्म थे, ये लोग ट्रेलर में बिना पानी के थे। फ्लोरिडा के ट्रक चालक 60 वर्षीय जेम्स मैथ्यू ब्रेडली को हिरासत में लिया गया है। बचाए गए लोगों में से 17 की हालत बेहद गंभीर है और 13 अन्य की हालत गंभीर है। बचाए गए कई लोगों के मस्तिष्क को गंभीर नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने कहा कि इलाज के बाद आव्रजकों को अमेरिका आव्रजन तथा सीमाशुल्क प्रवर्तन एजेंसी को सौंप दिया जाएगा।

इसमें कुल 39 लोग सवार थे। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बंद वाहन के भीतर का तापमान बहुत ज्यादा था। अमेरिका आव्रजन तथा सीमाशुल्क प्रवर्तन के कार्यकारी निदेशक थॉमस होमान ने बताया कि पीड़ितों से शुरूआती पूछताछ से लगता है कि ट्रेलर में सौ से ज्यादा लोग सवार थे जिनमें से कई भाग निकले या पकड़े गए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़