ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति ने बैंक में आग लगाई

[email protected] । Nov 18 2016 2:55PM

ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति ने कॉमनवेल्थ बैंक की एक शाखा में आज आग लगा दी जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गये। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति ने कॉमनवेल्थ बैंक की एक शाखा में आज आग लगा दी जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गये। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। एक एम्बुलेंस प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर चिकित्सा-सहायकों ने 21 लोगों का इलाज किया। इनमें से अधिकतर लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी लेकिन पांच लोग गंभीर रूप से जल गये थे।

विक्टोरिया राज्य की पुलिस ने बताया कि हमें यह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने स्प्रिंगवेल रोड स्थित बैंक में कथित तौर पर आग लगा दी, हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं। घटनास्थल के पास मौजूद एक व्यक्ति एरिक स्लेराइट ने मेलबर्न एज समाचार पत्र को बताया, ‘‘पुलिस की निगरानी में एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना बहुत भयानक है। मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।’’ ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बैंक कॉमनवैल्थ बैंक ने कहा कि पूरे दिन बैंक की यह शाखा बंद रहेगी। बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘हम स्थानीय अधिकारियों और आपात सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़