कुंदुज शहर से तालिबान विद्रोहियों को खदेड़ने की कार्रवाई

अफगानिस्तान के कमांडो ने कुंदुज शहर पर हमला करने वाले तालिबान विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। विद्रोहियों ने एक साल पहले भी कुंदुज पर कब्जा किया था।

कुंदुज। अफगानिस्तान के कमांडो ने कुंदुज शहर पर हमला करने वाले तालिबान विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। तालिबान विद्रोहियों ने इससे करीब एक साल पहले भी कुंदुज पर कुछ समय के लिए कब्जा किया था। विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए हेलीकॉप्टरों से भी गोलियां दागी जा रही हैं। तालिबान ने कुंदुज पर सोमवार को ऐसे समय में हमला किया जब उसके एक दिन बाद यानी आज राष्ट्रपति अशरफ गनी ब्रसेल्स में दानदाताओं के एक सम्मेलन में विश्व के नेताओं से मिलने वाले हैं।

नाटो एवं स्थानीय पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों को सोमवार देर रात शहर के मध्य से खदेड़ दिया गया। अफगानिस्तान स्थित नाटो बलों ने ट्विटर पर कहा, ‘‘कुदुंज शहर पर सरकार का नियंत्रण है और अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने मुख्य चौराहे को अपने कब्जे में कर लिया है। अतिरिक्त बल भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।’’ पेंटागन के प्रवक्ता नौसेना के कैप्टन जेफ डेविस ने कहा कि अमेरिका ने अफगान बलों के समर्थन में हवाई हमले किए हैं और आवश्यकता पड़ने पर विशेष अभियान बल की भी मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हालात अभी अस्थिर हैं। हम करीब से इस पर नजर रख रहे हैं और अपने अफगान साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं।’’

कुंदुज के पुलिस प्रमुख कासिम जंगल बाघ ने पुष्टि की कि शहर अफगान बलों के नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, ‘‘शहर का मध्य भाग अब हमारे हाथों में हैं, न कि उनके हाथों में। हम इलाके से उन्हें खदेड़ने के लिए एक हमला शुरू कर रहे हैं।’’ इससे पहले प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय ने बताया था कि स्थानीय बलों की मदद करने के लिए काबुल से अफगान कमांडो आए हैं जिन्होंने तालिबानी लड़ाकों को शहर के बाहर खदेड़ना शुरू कर दिया है।

एक संवाददाता ने कहा कि विशेष बलों को सड़कों पर देखा जा सकता है और गोलीबारी की आवाजें आने के बावजूद कुछ दुकानें एवं प्रतिष्ठान कुछ समय के लिए फिर से खुले। गवर्नर असदुल्लाह उमरखिल ने संवाददाताओं को बताया कि उनका हमला नाकाम कर दिया गया है और सुरक्षा बलों ने जिन इलाकों पर कब्जा खो दिया था, वे उन इलाकों पर फिर से कब्जा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘‘दसियों’’ तालिबानी लड़ाके मारे गए हैं।

कुंदुज केंद्रीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक नईम मंगल ने कहा कि 43 घायल लोगों को भर्ती कराया गया है। एक शव भी अस्पताल पहुंचाया गया है। अफगानिस्तान के गृह मंत्री ने बताया कि एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है और चार लोग घायल हुए है। यह स्पष्ट नहीं है कि अस्पताल द्वारा बताई गई मृतक संख्या में वे लोग शामिल हैं या नहीं। बढ़ा चढ़ा कर दावे करने वाले आतंकवादियों ने कहा कि उन्होंने कई जवानों को मार दिया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़