कोरोना से बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क को खोलने की तैयारी, गाइडलाइंस हुए तैयार

coronavirus newyork

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रियू क्यूमो ने कहा कि उद्योग एवं संस्थाओं को दोबारा खोलने के लिए सात मापदंड पूरे करने होंगे। ये सात मापदंड, अस्पातल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट, मृत्यु दर में कमी, प्रति एक लाख व्यक्ति पर दो नए अस्पताल, आईसीयू की सुविधा, आदि हैं।

न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क के मेयर डी ब्लासियो ने कहा कि जून की शुरुआत में ही कुछ गतिविधियों को बहाल किया जा सकता है। अमेरिका में न्यूयॉर्क में कोविड-19 के सबसे अधिक 1,91,073 मामले हैं और इससे 15,983 लोगों की जान गई है। डी ब्लासियो ने कहा, ‘‘ इस समय जून से पहले चीजें सामान्य होने की कोई संभावना नहीं है। इसलिए जून की शुरुआत में ही किसी भी चीज में ढील दी जा सकती है।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचने के लिए डेढ़ सप्ताह से इस दवा का सेवन कर रहे हैं ट्रंप,

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रियू क्यूमो ने कहा कि उद्योग एवं संस्थाओं को दोबारा खोलने के लिए सात मापदंड पूरे करने होंगे। ये सात मापदंड, अस्पातल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट, मृत्यु दर में कमी, प्रति एक लाख व्यक्ति पर दो नए अस्पताल, आईसीयू की सुविधा, आदि हैं। ब्लासियो ने कहा कि कुछ मापदंडों में प्रगति है लेकिन अस्पतालों में बेड और आईसीयू बेड की मांग पूरी करने के लिए हमें अभी और मेहनत करनी होगी। पर हम उसके काफी करीब हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन अगर सवाल यह है कि क्या हम सात मापदंडों को पूरा कर पाएंगे? तो जवाब है, हां। कब?जून की शुरुआत में।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़