अफगान तालिबान ने अगले हफ्ते पाकिस्तान में अमेरिका से वार्ता की घोषणा की

afghan-taliban-announce-talks-with-us-next-week-in-pakistan
[email protected] । Feb 15 2019 5:08PM

मुजाहिद ने कहा कि कतर में होने वाली नियमित वार्ता 25 फरवरी को तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगी। तालिबान की ओर से की गयी घोषणा पर अमेरिका और पाकिस्तान की तरफ से पुष्टि नहीं की गयी है।

इस्लामाबाद। अफगान तालिबान ने कहा है कि उसके प्रतिनिधि सोमवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान सहित अमेरिका और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों के साथ बात करेंगे। अफगानिस्तान में 17 साल से चल रहे खून-खराबे को खत्म करने के लिए मौजूदा शांति वार्ता के तहत यह बातचीत होगी। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने बुधवार को एक बयान में कहा, "पाकिस्तान सरकार के औपचारिक निमंत्रण पर 18 फरवरी को इस्लामी अमीरात और अमेरिका के वार्ताकारों के बीच इस्लामाबाद में एक और बैठक होनी है।"

इसे भी पढ़ें- शहीद जवानों का बदला लेंगे, किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा: CRPF

अचानक से तालिबान का बयान ऐसे वक्त आया है जब इस महीने के अंत में कतर में दोनों पक्षों के बीच अगले दौर की वार्ता होने वाली है। मुजाहिद ने कहा कि कतर में होने वाली नियमित वार्ता 25 फरवरी को तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगी।  तालिबान की ओर से की गयी घोषणा पर अमेरिका और पाकिस्तान की तरफ से पुष्टि नहीं की गयी है।

इसे भी पढ़ें- पुलवामा हमले पर बोले PM मोदी, सुरक्षा बलों को दी गई है पूर्ण स्वतंत्रता

बयान में कहा गया है कि तालिबान का प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात करेगा। मुजाहिद ने कहा, ‘‘इमरान खान से मुलाकात के दौरान तालिबान पाकिस्तान-अफगानिस्तान रिश्तों और अफगान शरणार्थियों तथा कारोबारियों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेगा।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़