बीच हवा में टकराने वाले थे Air India और Nepal Airlines के विमान, बड़ा हादसा टला

Air India
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अधिकारियों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने लापरवाही के आरोप में हवाई यातायात नियंत्रण विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

नेपाल में शुक्रवार को एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान बीच हवा में भिड़ने वाले थे, तभी चेतावनी प्रणाली ने पायलटों को सतर्क कर दिया और उनके तुरंत हरकत में आने से एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने लापरवाही के आरोप में हवाई यातायात नियंत्रण विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरूला ने यह जानकारी दी। शुक्रवार सुबह मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के एयरबस ए-320 विमान और नयी दिल्ली से काठमांडू आ रहे एअर इंडिया के विमान की भिड़ंत होने वाली थी। निरूला ने कहा कि एअर इंडिया का विमान 19 हजार फुट की ऊंचाई से नीचे की ओर आ रहा था, जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी समय 15 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। प्रवक्ता ने कहा कि जब रडार पर दिखा कि दो विमान आसपास हैं, तो नेपाल एयरलाइंस का विमान नीचे उतरकर सात हजार फुट की ऊंचाई पर आ गया।

नागर विमानन प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। सीएएएन ने अगले आदेश तक त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीन कर्मचारियों को हवाई यातायात नियंत्रण से हटा दिया। ये तीनों कर्मचारी घटना के समय नियंत्रण कक्ष में तैनात थे। इस बीच,सीएएन ने मामले की जांच करने के लिए डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय, भारत) के सुरक्षा विभाग को एक पत्र लिखा है। प्रवक्ता निरूला के अनुसार, सीएएएन ने भारतीय नियामक प्राधिकरण से दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने और उसे सूचित करने के लिए भी कहा है। एअर इंडिया की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़