सीरिया हवाई हमले में अल-कायदा का आतंकवादी मारा गया

वाशिंगटन। सीरिया में अल-कायदा से पूर्व में संबद्ध जिहादी संगठन फतेह अल-शाम फ्रंट ने पुष्टि की है कि एक हवाई हमले में एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया है। इससे पहले पेंटागन ने कहा था कि उसने अल-कायदा के एक ‘प्रमुख’ शख्स को निशाना बनाया है। टेलीग्राम एप पर एक बयान में कल समूह ने कहा, ‘‘अबू फराज के नाम से जाने जाने वाले और फतेह अल-शाम फ्रंट के शूरा :सलाहकार परिषद: के एक सदस्य मिस्र के नागरिक अहमद सलमा इदलीब प्रांत के पश्चिम में गठबंधन सेना के एक हवाई हमले में मारा गया।’’ पेंटागन के एक प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने बताया कि अमेरिका ने सोमवार को अल-कायदा के एक शीर्ष आतंकवादी को निशाना बनाया लेकिन उन्होंने अधिकारियों द्वारा हमले की सफलता की पुष्टि नहीं कर देने तक लक्ष्य की पहचान पर चर्चा करने से इंकार कर दिया।’’
डेविस ने बताया, ‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि हमने सीरिया में अल-कायदा के एक सदस्य को निशाना बनाया है और इस समय हम अभियान के परिणाम का आकलन कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह अल-कायदा का एक प्रमुख व्यक्ति था।’’ मिस्र के एक नागरिक अहमद सलमा मबरौक को अबू फराज के नाम से भी जाना जाता था। उसका जन्म काहिरा के उपनगर में 1956 में हुआ था और उसे अल-कायदा का एक प्रमुख आतंकवादी और फतेह अल-शाम फ्रंट का एक कमांडर माना जाता था।
अन्य न्यूज़