PM मोदी और बाइडेन की बातचीत के बाद अमेरिका का बड़ा बयान, रूस-यूक्रेन मुद्दे पर भारत अपने फैसले खुद करेगा

PM Modi and Biden
अभिनय आकाश । Apr 12 2022 11:58AM

व्हाइट हाउस की तरफ से बयान देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका ने राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच डिजिटल शिखर सम्मेलन के दौरान रूस से तेल आयात के मुद्दे पर भारत से विशेष रूप से कुछ करने के लिये नहीं कहा है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वर्चुअल बैठक हुई। बाइडेन ने भारत के साथ आर्थिक, सामाजिक, सामरिक रिश्तों को और मजबूत करने पर जोर दिया। बाइडेन ने कहा कि कोरोना के दौरान भारत और अमेरिका ने मिलकर काम किया। डिफेंस के मामले में दोनों देश बड़े पार्टनर हैं। यूक्रेन के लोगों पर रूस की बमबारी पर भारत और अमेरिका यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं। इसके साथ ही अमेरिका की तरफ से कहा गया कि कि भारत रूस और यूक्रेन से संबंधित विभिन्न मुद्दों के संबंध में अपने फैसले खुद करे। 

इसे भी पढ़ें: हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी के प्रमुख अधिकारी परब को मिस्र से भारत लाया गया

व्हाइट हाउस की तरफ से बयान देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका ने राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच डिजिटल शिखर सम्मेलन के दौरान रूस से तेल आयात के मुद्दे पर भारत से विशेष रूप से कुछ करने के लिये नहीं कहा है। साथ ही उसने यह रेखांकित किया कि भारत रूस और यूक्रेन से संबंधित विभिन्न मुद्दों के संबंध में अपने निर्णय स्वयं लेगा। दोनों नेताओं के बीच डिजिटल बैठक ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन संकट पर भारत के रुख और रियायती दामों पर रूस से तेल खरीदने के उसके फैसले से अमेरिका चिंतित है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Newsroom। क्या S-400 की खरीद को लेकर भारत पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रहा अमेरिका ?

अमेरिका की तरफ से कहा गया कि हम भारत के बारे में जानते हैं ... हमने भारत को विशेष रूप से कुछ भी करने के लिए नहीं कहा है। हम बहुत खुली बातचीत कर रहे हैं। हम जानते हैं कि हमने जो किया है, वह सभी देश करने में सक्षम नहीं हैं। अधिकारी ने कहा, जहां तक ऊर्जा से संबंधित मुद्दे की बात है तो यह निश्चित रूप से चर्चा का विषय था। 


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़